एसडी सोसाइटी के प्रधान पद के लिए पांच ने किया नामांकन

श्री सनातन धर्म एजुकेशन सोसाइटी (एसडी) के प्रधान पद के लिए पांच सदस्यों ने नामकंन किया हैं। इसके अलावा सोसाइटी ही अंतगर्त आने वाले एसडी कालेज के कमेटी के लिए भी नामकंन भरे गए। पांच दिसंबर को चुनाव होगा। इससे पहले नामकंन पत्रों की जांच होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:03 PM (IST)
एसडी सोसाइटी के प्रधान पद के लिए पांच ने किया नामांकन
एसडी सोसाइटी के प्रधान पद के लिए पांच ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, पानीपत : श्री सनातन धर्म एजुकेशन सोसाइटी (एसडी) के प्रधान पद के लिए पांच सदस्यों ने नामकंन किया हैं। इसके अलावा सोसाइटी ही अंतगर्त आने वाले एसडी कालेज के कमेटी के लिए भी नामकंन भरे गए। पांच दिसंबर को चुनाव होगा। इससे पहले नामकंन पत्रों की जांच होगी। सदस्यों को नामकंन वापस लेने का भी अवसर मिलेगा। चुनाव अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि 30 नवंबर को नामकंन पत्रों की जांच होगी और एक दिसंबर नामकंन वापस लेने का मौका मिलेगा। इसी दिन शाम 4 बजे चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। एसडी कालेज में होगा निर्विरोध निर्वाचन

एसडी कालेज कमेटी के प्रधान पद के लिए पवन गोयल, महासचिव के लिए तुलसी सिगला, कोषाध्यक्ष निकुल बिदल, उप प्रधान के लिए मनोज सिगला ने पर्चा भरा हैं। क्योंकि उम्मीदवार 1-1 ही है। इनको निर्विरोध चुना जाना तय हैं। प्रधान के लिए ये पांच नाम

नामांकन के दौरान चौंकाने वाली बात सामने आई है। प्रधान पद के लिए पांच ने नामांकन किया। इनमें तुलसी सिगला, अतुल गर्ग, अनूप कुमार, विरेंद्र बसंल, मुकेश गर्ग है। हाईकोर्ट में चल रहा ये केस

कुछ महीने पहले सोसाइटी के प्रधान पद को छोड़कर अन्य पदों पर चुनाव करवा लिए गए थे। दरअसल, विजय अग्रवाल ने खुद को प्रधान पद से हटाए जाने पर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। तब हाईकोर्ट ने प्रधान पद पर चुनाव पर स्टे लगा दिया था अब दिनेश गोयल पक्ष ने नए सत्र के प्रधान के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की है। हालांकि विजय अग्रवाल का मामला अभी कोर्ट में लंबित हैं। एडीसी ने मांगा हिसाब

सोसाइटी के सदस्य पंकज सिगला ने जागरण को बताया कि उन्होंने सोसाइटी का हिसाब किताब चेक करने के लिए एक आवेदन किया था। डीसी ने जांच के लिए एडीसी को मार्क कर दिया था। उनका आरोप है कि सोसाइटी की तरफ से एडीसी को हिसाब नहीं दिया जा रहा। प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप कर प्रशासक नियुक्त करें। पांचों नाम एक ही खेमे के

सोसाइटी के प्रधान पद के लिए जिन पांच लोगों ने पर्चा भरा है। वे एक ही खेमे के हैं। प्रवीण गोयल व विजय अग्रवाल गुट से किसी ने भी सदस्य ने नामांकन नहीं किया। दरअसल पिछले चुनाव में इस गुट के सदस्य 100 से ज्यादा वोटों से पराजित हुए थे। इस गुट को साफ पता है कि चुनाव में खड़े हुए तो हार निश्चित है। दूसरी तरफ दिनेश गोयल गुट के सदस्य ये जाहिर कर रहे है कि चुनाव प्रक्रिया सही तरह से अपनाई जा रही है। वैसे तो पांच में से चार सदस्य नामांकन वापस ले लेंगे। अगर नहीं भी लिया तो एक ही पद पर पूरी वोटिग होगी। अभी तक अनूप गर्ग का चुनाव जीतना तय है क्योंकि पिछली बार भी दिनेश गोयल गुट ने अनूप का ही नाम तय किया था। अनूप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक है।

chat bot
आपका साथी