पानीपत में कोरोना संक्रमित 16 साल की किशोरी सहित 5 की मौत, 451 नए केस

पानीपत में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पांच मरीजों की मरने की पुष्टि है। इसमें एक कोरोना संक्रमित 16 साल की किशोरी भी है। वहीं 451 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:07 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:07 AM (IST)
पानीपत में कोरोना संक्रमित 16 साल की किशोरी सहित 5 की मौत, 451 नए केस
पानीपत में कोरोना से पांच की मौत।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को पांच मरीजों के मरने की पुष्टि की है। 451 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें 20 से अधिक बच्चे और 200 से अधिक 45 से कम आयु के हैं। मृतकों में 16 साल की किशोरी शामिल है। अब तक कोरोना से मरने वालों में यह सबसे कम आयु की है।

सिविल सर्जन डा. संजीव ग्रोवर ने बताया कि सबसे अधिक केस माडल टाउन, हशविप्रा के विभिन्न सेक्टरों, रामनगर, सिवाह, समालखा और सुखदेव नगर में मिले हैं। रिफाइनरी, पाइट कालेज में भी संक्रमित केस मिले हैं।पॉश कालोनियां और गांवों में भी संक्रमित मरीजों का बढ़ता आंकड़ा चिंता का विषय है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दो कर्मचारी की रिपोर्ट पाजिटिव है।बुधवार को 1191 सैंपल लिए गए हैं। पानीपत में कुल पाजिटिव 15 हजार 706 केसों में से 2543 एक्टिव हैं। 12 हजार 666 रिकवर हो चुके हैं। 110 मरीज लापता हैं और अभी तक 187 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सिविल सर्जन ने जिला वासियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना के मामूली लक्षण हैं तो जांच जरूर कराएं।

इनकी हुई मौत 

1. कृष्णा कालोनी वासी 68 साल की महिला। कोरोना पाजिटिव आने पर 18 अप्रैल को सिविल अस्पताल से खानपुर मेडिकल कालेज रेफर की गई। 21 अप्रैल की सुबह 5:35 बजे मौत हुई।

2. बुआना लाखू निवासी 81 साल के बुजुर्ग 19 अप्रैल को खानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराए गए। वहां रिपोर्ट पाजिटिव आई। 20 अप्रैल की शाम को मौत ।

3. यमुना एंकलेव वासी 93 साल के बुजुर्ग कई बीमारियों से ग्रस्त थे। 19 अप्रैल को रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। 20 की शाम को मौत हुई।

4. वार्ड-16 वासी किशोरी को 20 अप्रैल को खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। वहां रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। उसी दिन मौत हुई।

5. कुराना निवासी 55 साल की महिला को 18 अप्रैल को खानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। 20 अप्रैल को मरीज ने दम तोड़ दिया।

ऐसे बढ़ा-घटा कोरोना का कहर

एक अप्रैल 102 पाजिटिव

दो अप्रैल 89 पाजिटिव, एक मौत

तीन अप्रैल 111 पाजिटिव

चार अप्रैल 61 पाजिटिव

पांच अप्रैल 89 पाजिटिव

छह अप्रैल 105 पाजिटिव

सात अप्रैल 64 पाजिटिव

आठ अप्रैल 91 पाजिटिव, एक मौत

नौ अप्रैल 104 पाजिटिव

10 अप्रैल 107 पाजिटिव, तीन मौत

11 अप्रैल 160 पाजिटिव, एक मौत

12 अप्रैल 253 पाजिटिव, एक मौत

13 अप्रैल 140 पाजिटिव

14 अप्रैल 254 पाजिटिव, दो मौत

15 अप्रैल 219 पाजिटिव, एक मौत

16 अप्रैल 188 पाजिटिव, दो मौत

17 अप्रैल 198 पाजिटिव, चार मौत

18 अप्रैल 366 पाजिटिव, एक मौत

19 अप्रैल 397 पाजिटिव, एक मौत

20 अप्रैल 468 पाजिटिव, शून्य मौत

21 अप्रैल 451 पाजिटिव, पांच मौत

इस वर्ष ऐसे घटा-बढ़ा आंकड़ा 

जनवरी में 223 केस, दो मौत

फरवरी में 167 केस, दो मौत

मार्च में 783 केस, सात मौत

अप्रैल 21 तक 4017 केस, 23 मौत

मंगलवार को मरने वाले दूसरे जिलों के

कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुनील संडूजा ने बताया कि बुधवार को सात शवों का अंतिम संस्कार कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार कराया गया था। इनमें से दो दिल्ली, एक कोलकाता, एक महाराष्ट्र, एक गाजियाबाद और एक मधुबन का है। दूसरे जिला और राज्यों के मरीजों की मौत, पोर्टल पर उन्हीं के गृह जिले में अपलोड होती है। वीरवार को भी दो शवों के संस्कार गाइडलाइन का पालन कराते हुए कराए हैं। उनकी रिपोर्ट और डिटेल देर शाम तक नहीं मिली है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी