अस्पताल कर्मचारियों की फिटनेस जांच शुरू, 298 का हुआ चेकअप

महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा डा. वीना सिंह के आदेश पर सिविल अस्पताल सब डिविजनल अस्पताल समालखा और सीएचसी-पीएचसी में हेल्थ वर्कर्स की फिटनेस जांच शुरू हो गई है। सिविल अस्पताल में अब तक 298 का चेकअप हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:40 PM (IST)
अस्पताल कर्मचारियों की फिटनेस जांच शुरू, 298 का हुआ चेकअप
अस्पताल कर्मचारियों की फिटनेस जांच शुरू, 298 का हुआ चेकअप

जागरण संवाददाता, पानीपत : महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा डा. वीना सिंह के आदेश पर सिविल अस्पताल, सब डिविजनल अस्पताल समालखा और सीएचसी-पीएचसी में हेल्थ वर्कर्स की फिटनेस जांच शुरू हो गई है। सिविल अस्पताल में अब तक 298 का चेकअप हो चुका है। इसकी रिपोर्ट भी मुख्यालय भेजी जाएगी।

डिप्टी सिविल सर्जन डा. कर्मवीर चोपड़ा ने बताया कि हेल्थ वर्कर्स स्वस्थ होंगे, तभी वह बेहतर ढंग से कार्य कर सकेंगे। इसी उद्देश्य से सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और आउटसोर्सिंग वर्कर्स की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जांच में बाडी मास इंडेक्स (बीएमआइ) का पालन करते हुए, सभी की लंबाई और वजन भी किया जा रहा है। शुगर और रक्तचाप की जांच कर, मौके पर रिपोर्ट दी जा रही है।

डा. चोपड़ा के मुताबिक जिन्हें शुगर और रक्तचाप है, उन्हें नियंत्रण करने की सीख और दवा सेवन करने का परामर्श दिया जा रहा है। मोटापा कम करने के लिए खानपान बेहतर करने, नियमित व्यायाम बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी