लॉकडाउन का पहला दिन, हर चौक चौराहों पर रहा पुलिस का पहरा

प्रदेश सरकार के आदेशों के तहत सोमवार को सात दिन के लॉकडाउन का पहला दिन रहा। इस दौरान सभी गैर जरूरी गतिविधियों पर रोक लगाई गई। जबकि केवल मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई। डीसी ने सख्‍ती के आदेश दिए हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:56 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:56 AM (IST)
लॉकडाउन का पहला दिन, हर चौक चौराहों पर रहा पुलिस का पहरा
कैथल में सात दिन के लॉकडाउन का पहला।

जागरण संवाददाता, कैथल : प्रदेश सरकार के आदेशों के तहत सोमवार को सात दिन के लॉकडाउन का पहला दिन रहा। इस दौरान सभी गैर जरूरी गतिविधियों पर रोक लगाई गई। जबकि केवल मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई। बता दें कि इससे पहले रविवार को डीसी सुजान ¨सह के आदेशों पर जनता क‌र्फ्यू लगाया गया था। लॉकडाउन के पहले दिन भी पुलिस की ओर से सख्ती की गई। हालांकि इस दौरान सब्जियों और राशन की दुकान पर सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। पुलिस द्वारा घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शहर के पिहोवा चौक, कमेटी चौक, पुराना बस स्टैंड और छात्रावास रोड पर बेरिके¨डग की है। घरों से जो भी लोग बाहर निकले, उन्होंने पुलिस के सामने मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बनाया। खेती से जुड़े सामान व और राशन की दुकानों पर दिखी भीड़ : प्रदेश सरकार ने साप्तह के लॉकडाउन के दौरान खेती से जुड़े सामान खरीदने वाले किसानों को पूरी छूटी दी गई है। पहले दिन अधिकतर किसान इसका भरपूर फायदा तो उठाते दिखाए दिए। इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन भी किया। शहर के रेलवे गेट स्थित नरवानियां बिल्डिंग से समीप स्थित खाद एवं बीज की दुकानों पर किसानों की काफी अधिक भीड़ दिखाई दी। इसके साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित राशन की दुकानों में लोगों की काफी अधिक भीड़ देखी गई। वहीं, शहर में कुछ लोग काफी अधिक संख्या में लॉकडाउन का पालन न कर सड़कों पर दिखाई। इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतीं और इन्हें वापस घर भेजा। बॉक्स : सीमित संख्या में चली बसें लॉकडाउन के पहले दिन रोडवेज की ओर से बसों का संचालन सीमित संख्या में किया गया। रविवार शाम के समय तो यह उम्मीद जताई जा रही थी कि बसों का संचालन सुचारू रूप से जारी रहेगा, लेकिन सोमवार सुबह के समय यह फैसला बदल दिया गया। बैंकों के बाहर सामान्य दिनों की तरह दिखाई दी भीड़ फोटो नंबर : 13 और 14 सीवन : लॉकडाउन के पहले दिन सीवन के बाजार बंद रहे, लेकिन दुकानदारों में असमंजस की स्थिति रही। पिछली बार लॉकडाउन में करियाना व सब्जी की दुकानों को खोलने व बंद करने के लिए समय तय किया गया था। इस बार ऐसा कुछ नहीं किया गया है। करियाना व सब्जी वाले दुकानदार एक दूसरे से दुकान खोलने के बारे में पूछते रहे। किसी को भी स्थिति साफ नहीं थी। बाजारों में दुकानें बंद थी, परंतु लोगों की आवाजाही जारी थी। जिस प्रकार से पहले लॉकडाउन में स्थिति थी कि सभी बाजार व गलियां सुनसान थे, वैसी स्थिति अब देखने को नहीं मिली। बस स्टैंड पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली जो बस का इंतजार कर रहे थे। बैंकों के बाहर तो लोगों की भीड़ आम दिनों की तरह से ही देखने को मिल रही थी। लोग कोरोना की परवाह न करते हुए बैंक के अंदर जाने को आतुर दिखे। बैंकों के बाहर किसी भी प्रकार के कोविड के नियम लागू नहीं थे। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी जारी थी। पुलिस की गश्त बाजारों में दिनभर जारी रही।

chat bot
आपका साथी