Coronavirus Vaccine Festival: पानीपत में जिंदगी के टीके लिए जबरदस्‍त उत्‍साह, संस्‍थाएं भी आगे आईं

Coronavirus Vaccine Festival हरियाणा के पानीपत में टीका उत्‍सव को लेकर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिला। टीकाकरण उत्‍सव के दौरान 3782 ने जिंदगी का टीका लगवाया। 45 से 60 साल आयु वर्ग के लोगों में खासा उत्‍साह है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:15 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:15 AM (IST)
Coronavirus Vaccine Festival: पानीपत में जिंदगी के टीके लिए जबरदस्‍त उत्‍साह, संस्‍थाएं भी आगे आईं
पानीपत में टीका उत्‍सव में लोगों में उत्‍साह रहा।

पानीपत, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (11 अप्रैल) को टीकाकरण महोत्सव के रूप में मनाया। अवकाश के बावजूद टीकाकरण टीमों ने उत्साह से काम किया। एक दिन का लक्ष्य 5500 को टीका लगाना था। विभाग 68.76 फीसद लक्ष्य हासिल किया। अच्छी बात यह, अब केंद्रों में लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए इंतजार करते देखा जा सकता है। औद्योगिक-धार्मिक, सामाजिक संगठन भी मुहिम में विभाग की मदद कर रहे हैं।

वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि रविवार को कोविशील्ड की 10 और को-वैक्सीन की दो हजार डोज मिली हैं। रविवार को सरकारी-निजी अस्पतालों की टीमों द्वारा जिला के 34 स्थानों पर वैक्सीनेशन हुआ। एक दिन का लक्ष्य 5500 था, 3782 (68.76 फीसद) लाभार्थियों ने टीका लगवाया। इनमें दूसरा टीका लगवाने वाले 364 लोग भी शामिल हैं। 14 हेल्थ और आठ फ्रंटलाइन वर्कर्स ने डोज ली। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग में जबरदस्त उत्साह है। 2772 (टीकाकरण का 73.29 फीसद) ने डोज लगवाई।

988 सीनियर सिटीजन (टीकाकरण का 26.12 फीसद) ने पहली-दूसरी डोज लगवाई। डा. पासी के मुताबिक टीकाकरण महोत्सव भीमराव आंबेडकर जयंती(14 अप्रैल)तक मनाया जाएगा। इन चार दिनों में जिले को 37 हजार 500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है।

तारीख              लक्ष्य

12 अप्रैल           11 हजार

13 अप्रैल           11 हजार

14 अप्रैल           09 हजार

ये संस्थाएं कर रही सहयोग

-सभी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटियां

-रोटरी क्लब, पानीपत मिडटाउन

-लायंस क्लब, मुख्य

-सती साईं दास सेवा दल

-राधा स्वामी सत्संग, भवन

-आर्ट आफ लिविंग

-अग्रवाल संगठन

-दशहरा कमेटी, माडल टाउन

-देवी मंदिर कमेटी

-यार्न एसोसिएशन

-एसडी एजुकेशन सोसाइटी

-नगर निगम के पार्षद

-औद्योगिक इकाइयां

अब तक 73 हजार 49 को पहली डोज

जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। 11 अप्रैल शाम चार बजे तक कुल 73 हजार 49 को पहली डोज लग चुकी है। इनमें 38 हजार 354 पुरुष, 34 हजार 685 महिलाएं और 10 अन्य हैं। पहली डोज लगवा चुके लाभार्थियों में से 6282 लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है।

आयु वर्ग      टीका लगवाने वालों की संख्या

18-25                 901

25-40               4879

40-60              29156

60 साल से अधिक  38105

इस माह ऐसे हुआ वैक्सीनेशन

एक अप्रैल : 3345

दो अप्रैल 1913

तीन अपैल 3109

चार अप्रैल 847

पांच अप्रैल 4634

छह अप्रैल 3758

सात अप्रैल 1063

आठ अप्रैल 2909

नौ अप्रैल   1377

10 अप्रैल  2732

11 अप्रैल  3782

19 निजी अस्पताल वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड

92700 डोज कोविशील्ड की अब तक मिली

25000 डोज को-वैक्सीन की अब तक मिली

chat bot
आपका साथी