मशरूम की खेती करने वाले किसान के खेत में लगी आग, सारा सामान जला

शहरमालपुर गांव में मशरूम की खेती वाले खेत में आग लग गई। इससे मशरूम की खेती में प्रयोग होने वाला सारा सामान जलकर राख हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:12 PM (IST)
मशरूम की खेती करने वाले किसान के खेत में लगी आग, सारा सामान जला
मशरूम की खेती करने वाले किसान के खेत में लगी आग, सारा सामान जला

संवाद सहयोगी, सनौली : शहरमालपुर गांव में मशरूम की खेती वाले खेत में आग लग गई। इससे मशरूम की खेती में प्रयोग होने वाला सारा सामान जलकर राख हो गया। किसान मिटू का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। मिटू ने आरोप लगाए कि गढ़ी छज्जू के ग्रामीणों ने अपने खेतों में फसल के अवशेष में आग लगा दी। इसके कारण वहां के खेतों से आग यहां तक पहुंच गई। जब इस मामले को लेकर पुलिस के पास गए तो पुलिस ने पहले तो मामला दर्ज करने से ही मना कर दिया। फिर इसके बाद जब मामला दर्ज किया तो पुलिस ने लोगों के बयान लिए और शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया जा रहा।

किसान मिटू ने जागरण को बताया कि मशरूम की खेती के लिए आट्टा रोड पर जगबीर सिहं की जमीन ठेके पर ले रखी है। उसने 160 ट्राली तूडा, बांस, पॉलीथिन, मोटर व डोरी और अन्य सामान रख रखा था। मना करने के बावजूद गढी छज्जू के ग्रामीणों ने अपने खेतों में फसल के अवशेष में आग लगा दी। आग उसके खेतों तक पहुंच गई और उसका खेत में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। इससे उसको करीब 14 लाख रुपये का नुक्सान हुआ।

किसान ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत उसने पुलिस को दे रखी है, लेकिन शिकायत देने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मिटू ने बताया कि थाना प्रभारी ने पहले तो आश्वासन दिया था कि दो दिन में कार्रवाई की जाएगी। लेकिन कार्रवाई तो दूर अब मिलते तक नहीं। इससे अब इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। नहीं बनती कोई कार्रवाई

समालखा थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि कार्रवाई नहीं बनती। शिकायतकर्ता ने खुद बताया कि उन्होंने अपने खेत में आग लगाई थी और तेज हवा आने से आग 30-35 एकड़ दूर उसके खेत में आग लगी है। इन्होंने जानबूझ कर आग नहीं लगाई है। सभी आरोप बेबुनियाद हैं। समालखा डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है,जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी