हरियाणा में 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाएगा दमकल विभाग

हरियाणा के हर जिले में दमकल विभाग 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाएगा। 14 अप्रैल 1944 के दिन बांबे डाक यार्ड में आग बुझाते हुए कर्मचारी वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इसी याद में दमकल विभाग अग्निशमन सेवा सप्‍ताह मनाता रहा है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:52 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:52 AM (IST)
हरियाणा में 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाएगा दमकल विभाग
हरियाणा में 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह।

कैथल, जेएनएन। हरियाणा के सभी जिलों में 14 से 20 अप्रैल तक दमकल विभाग की तरफ से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय एवं अग्निशमन सेवा हरियाणा की तरफ से पत्र जारी किया गया है। बता दें कि 14 अप्रैल 1944 को बांबे डाक यार्ड में आग बुझाते हुए दमकल विभाग के कई कर्मचारी वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उन कर्मचारियों की याद में हर वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक सेवा सप्ताह मनाया जाता है।

सात दिनों तक दमकल विभाग की तरफ से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शहर के लोगों को बताया जाएगा कि आगजनी की घटना होने पर क्या किया जाए। घर, स्कूल, कालेज या सार्वजनिक स्थान पर आगजनी होने पर फायर विभाग की गाड़ी आने तक कैसे आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाए। इस बार कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में निदेशालय की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि कार्यक्रमों में कोरोना के सभी नियमों का पालन होना चाहिए।

इस तरह से रहेगा कार्यक्रम  

- 14 अप्रैल को सुबह नौ बजे दमकल विभाग के कार्यालय में नप अधिकारियों को बुलाकर बांबे डाक यार्ड में वीरगति को प्राप्त हुए दमकल कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

- 15 अप्रैल को शहर के विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को अग्निशमन सुरक्षा के बारे में बताया जाएगा और मॉकड्रील होगी।

- 16 अप्रैल को कालेजों में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा।

- 17 अप्रैल को विभिन्न अस्पतालों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

- 18 अप्रैल को गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय में राज्य स्तरीय सम्मेलन करवाया जाएगा।

- 19 अप्रैल को बहुमंजिला इमारत, होटल और ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

- 20 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों पर दमकल विभाग की तरफ से अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

दमकल विभाग की तरफ से जिला स्तर पर अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। हर वर्ष 14 से 20 अप्रैल को जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।   

- सुरेंद्र कुमार, मुख्य अग्निशामक कम इंचार्ज दमकल विभाग कैथल।     

chat bot
आपका साथी