करनाल में देर रात घर में लगी आग, धमाके से उड़ी छत, मचा हड़कंप
बुधवार देर रात करनाल के गांव शेखपुरा में हुआ हादसा। धमाका सुनकर पड़ोसी जागे और आग पर पाया काबू। परिवार समय रहते घर से निकल आया बाहर। बड़ी बेटी की शादी की हो रही थी तैयारी। कपड़े समेत अन्य सामान जलकर हुआ राख।
पानीपत/करनाल, जेएनएन। करनाल के गांव शेखपुरा में बुधवार आधी रात के करीब एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां एक घर में अचानक ही आग लग गई। घर में खड़ी बाइक की टंकी फटी तो छत भी उड़ गई। परिवार के लोग बाल-बाल बच गए।
गांववासी बिंद्र ने बताया कि एक कमरे में वह सोया हुआ था। दूसरे कमरे में उसकी पत्नी, तीन बेटियां व एक बेटा सोए थे। आधी रात के करीब अचानक ही उसे बिजली फिटिंग की ओर से चिंगारी उठती दिखी। कुछ ही पलों में कपड़ों ने भी आग पकड़ ली। वह तत्काल ही उठा तो परिवार के दूसरे सदस्य भी उठाए और वे आनन-फानन में घर से बाहर निकले। आग की चपेट में आए गैस सिलेंडर की आग उन्होंने किसी तरह बुझा ली, लेकिन कमरे में ही खड़ी बाइक व साथ में रखी कपड़े की पेटी भी आग की चपेट में आ गए। बाइक की टंकी में जोरदार धमाका हुआ। धमाके में कमरे की छत भी उड़ गई। धमाका सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए और घर में आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई।
बेटी की शादी की कर रहा था तैयारी
बिंद्र ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी की तैयारी कर रहा था। इसके लिए कुछ कपड़े व अन्य सामान खरीदकर पेटी में रखे थे। घर के अन्य सामान के साथ-साथ यह सब भी आग की भेंट चढ़ गए हैं। उनका कहना है कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन कर रहा था अचानक पल भर में सब कुछ राख हो गया। यह उसने तत्परता बरती कि परिवार के लोग समय रहते बाहर निकाल लिए।
प्रशासन से लगाई आर्थिक सहायता की गुहार
गांव के सरपंच प्रगट सिंह के अलावा गांव के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख जताया तो वहीं प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित की आर्थिक सहायता की जाए। वह मजदूरी कर बेहद मुश्किल से अपने परिवार का पोषण कर रहा था कि अचानक इतनी बड़ा संकट खड़ा हो गया।