पचास स्कूलों ने यू डाइस प्लस डाटा नहीं किया अपलोड, मांगा स्पष्टीकरण

कोरोना महामारी के बीच स्कूल बंद हैं। फिर भी शिक्षा विभाग स्कूलों को यू डाइस पर डाटा अपलोड करने के लिए पत्र लिख चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:25 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:25 AM (IST)
पचास स्कूलों ने यू डाइस प्लस डाटा नहीं किया अपलोड, मांगा स्पष्टीकरण
पचास स्कूलों ने यू डाइस प्लस डाटा नहीं किया अपलोड, मांगा स्पष्टीकरण

रामकुमार कौशिक, पानीपत :

कोरोना महामारी के बीच स्कूल बंद हैं। फिर भी शिक्षा विभाग स्कूलों का आधारभूत ढांचा सुधारने में लगा हुआ है, ताकि स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसी दिशा में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का यू डाइस प्लस डाटा ऑनलाइन अपलोड करवा रहा है। जिले में अभी तक पचास से ज्यादा स्कूलों की तरफ से उक्त डाटा भरने का कार्य नहीं किया है। ऐसे में उक्त स्कूल संचालकों से डाटा अपलोड करने के साथ देरी को लेकर स्पष्टीकरण तक भी मांगा गया है। यू डाइस फार्म में स्कूल में क्या सुविधाएं हैं, किस ब्लाक में कितने स्कूल, बच्चों की संख्या सहित अन्य जानकारियां देनी होती हैं। बार बार कहने पर भी अपलोड नहीं कर रहे डाटा हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की जिला संयोजक कौशल्या आर्य ने यू डाइस प्लस डाटा अपलोड को लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। पत्र के मुताबिक राज्य परियोजना निदेशक एचएसएसपीपी पंचकूला से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिला का उक्त डाटा पांच मई तक भरा जाना था। इसके संदर्भ में कार्यालय द्वारा आठ व 13 मई को पत्र लिखने के साथ सभी एबीआरसी, बीआरपी व सीआरसी हैड द्वारा दूरभाष के माध्यम से भी सभी हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर भरने के लिए स्मरण कराया गया। लेकिन बार बार स्मरण कराने के बाद भी कुछ स्कूलों द्वारा अभी तक डाटा भरने का कार्य नहीं किया गया। जिला संयोजक ने बीईओ को अपने अपने खंड में बचे सभी स्कूल मुखिया को सख्त निर्देश देकर यू डाइस प्लस डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर 18 मई तक पूर्ण करने के साथ उक्त कार्य में देरी का स्पष्टीकरण लेकर अपनी टिप्पणी सहित कार्यालय भेजने के लिए कहा है। ताकि डाटा का कार्य पूर्ण न करने वाले स्कूलों की रिपोर्ट निदेशालय में आगामी कार्रवाई के लिए भेजी जा सके। इसके लिए स्कूल मुखिया स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिला संयोजक कौशल्या आर्य ने कहा कि अभी भी कुछ स्कूलों ने यू डाइस प्लस डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है। उनका डाटा अपलोड कराने के लिए संबंधित बीईओ को पत्र लिखा गया है। मंगलवार तक उन्हें डाटा अपलोड कराने का समय दिया गया है।

किस खंड के कितने स्कूलों ने नहीं भरा यू डाइस प्लस डाटा

जिले के बापौली खंड में एक, इसराना में चार, मतलौडा में एक, पानीपत में 33 व समालखा ब्लाक में अभी तक 17 स्कूलों ने यू डाइस प्लस डाटा ऑनलाइन अपलोड नहीं किया हैं। इनमें से ज्यादातर प्राइवेट स्कूल हैं। इन स्कूल इंचार्ज व संचालकों को विभाग ने उक्त कार्य को गंभीरता से लेने के साथ देरी के लिए स्वयं जिम्मेदार होने बारे भी चेताया है।

chat bot
आपका साथी