कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, बस स्टैंड परिसर में दिनभर बिगड़ते हालात

पानीपत डिपो में खुलेआम कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बस स्टैंड परिसर में न तो कर्मचारी नियमों का पालन कर रहे और न ही यात्री। ऐसे में आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है। इसी लापरवाही के कारण पहले भी दूसरी लहर में पानीपत जिला झेल चुका है। फिर से लापरवाही की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 06:47 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 06:47 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, बस स्टैंड परिसर में दिनभर बिगड़ते हालात
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, बस स्टैंड परिसर में दिनभर बिगड़ते हालात

जागरण संवाददाता, पानीपत : देशभर के सभी राज्य कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट पर हैं। लेकिन पानीपत डिपो में खुलेआम कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बस स्टैंड परिसर में न तो कर्मचारी नियमों का पालन कर रहे और न ही यात्री। ऐसे में आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है। इसी लापरवाही के कारण पहले भी दूसरी लहर में पानीपत जिला झेल चुका है, फिर से लापरवाही की जा रही है।

बता दें कि परिचालक यात्रियों को मास्क पहनने के लिए कह रहे हैं। बिना मास्क बस में इंट्री नहीं दे रहे हैं, जबकि खुद के मुंह से मास्क गायब है। हरिद्वार, चंडीगढ़ रूट पर चलने वाले कई परिचालक दूसरी लहर में कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। इसके बावजूद बस अड्डा में लापरवाही का आलम है। मास्क, शारीरिक दूरी के साथ-साथ यात्रियों के हाथ सैनिटाइज करवाने की व्यवस्था तक नहीं है। बस स्टैंड परिसर में केवल पूछताछ केंद्र से मुनादी की जा रही है कि कोविड नियमों का पालन जरूर करे। ऐसे में खुद कर्मचारी ही नहीं नियमों का पालन नहीं कर रहे है तो जनता कैसे नियमों का पालन करेगी। अंबाला व शामली रूट पर रहती है दिनभर भीड़

अंबाला व शामली रूट पर दिनभर सबसे ज्यादा भीड़ लगी रहती है। इन दोनों रूट पर कर्मचारी व यात्री बिना मास्क के ही सफर करने में लगे हुए है। जबकि बिना मास्क के बसों में इंट्री तक नहीं होने की बात रोडवेज प्रशासन कहता आ रहा है। अब नियम भूल गए। बस स्टैंड परिसर में अब नहीं रखी सैनिटाइजर मशीन

बस स्टैंड परिसर में अब सैनिटाइजर हैंडवाश मशीन रखी गई थी। लेकिन अब एक भी मशीन नहीं दिखाई दे रही और साथ ही यात्रियों के शरीर का तापमान जांचने के लिए दो स्पेशल कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगी हुई थी। लेकिन अब बिना शरीर के तापमान जांचे ही यात्री सफर कर रहे है। कर्मचारी किसी को भी मास्क लगाने के लिए नहीं कहते। इससे साफ है कि कभी भी महामारी विकराल रूप धारण कर सकती है। करवाई जाएगी सख्ती

पानीपत डिपो के स्टेशन सुपरवाइजर पंकज पूनिया ने जागरण से बातचीत में बताया कि बस स्टैंड परिसर में अगर बिना मास्क के ही लोग व कर्मचारी घूम रहे है तो सख्ती बरती जाएगी और बिना मास्क व नियमों को नहीं मानने वालों के जुर्माना लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी