कार्ड बदल और क्लोन बना तीन लोगों से 43 हजार ठगे

साइबर ठगों ने एक साथ शहर के तीन लोगों को 43 हजार आठ सौ रुपये का चूना लगा दिया है। ठगों ने मॉडल टाउन के पुस्तक विक्रेता लोकेश मुंजाल के डेबिट कार्ड का क्लोन बना 13 हजार 800 रुपये पर्दे की दुकान पर नौकरी करने वाले ओमप्रकाश को क्रेडिट कार्ड बंद होने का डर दिखा 18 हजार पांच सौ रुपये और भालसी गांव के अजीत का डेबिट कार्ड बदल दो बार में 12 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिये।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 06:26 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:26 AM (IST)
कार्ड बदल और क्लोन बना तीन लोगों से 43 हजार ठगे
कार्ड बदल और क्लोन बना तीन लोगों से 43 हजार ठगे

जागरण संवाददाता, पानीपत : साइबर ठगों ने एक साथ शहर के तीन लोगों को 43 हजार आठ सौ रुपये का चूना लगा दिया है। ठगों ने मॉडल टाउन के पुस्तक विक्रेता लोकेश मुंजाल के डेबिट कार्ड का क्लोन बना 13 हजार 800 रुपये, पर्दे की दुकान पर नौकरी करने वाले ओमप्रकाश को क्रेडिट कार्ड बंद होने का डर दिखा 18 हजार पांच सौ रुपये और भालसी गांव के अजीत का डेबिट कार्ड बदल दो बार में 12 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिये। क्रेडिट कार्ड चालू रखना है तो डिटेल दो

विराट नगर के ओमप्रकाश खुराना अमर भवन चौकी स्थित एक पर्दे की दुकान पर आठ हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी करते हैं। सोमवार को 11 बजे उनके मोबाइल पर एचडीएफसी बैंक से क्रेडिट कार्ड बंद होने का मैसेज आया। कुछ ही देर में उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एचडीएफसी बैंककर्मी बताकर क्रेडिट कार्ड की वैधता समाप्त होने का डर दिखाया। कार्ड चालू रखने के लिये उसकी डिटेल देने को कहा। ओमप्रकाश ने कार्ड की डिटेल दे दी। कुछ ही देर में उनके खाते से 18 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिये। शिकायत पर मॉडल टाउन पुलिस ने ठग के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्रेडिट कार्ड का क्लोन बना की 13800 की शॉपिग

मॉडल टाउन के लोकेश मुंजाल पुस्तक विक्रेता हैं। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को उनके एचडीएफसी के डेबिट कार्ड से एप्पल की वेबसाइट से दो बार में 13 हजार आठ सौ रुपये की शॉपिग की गई। तीसरी बार शॉपिग करने से पूर्व बैंक से उनके पास फोन आया कि आपके कार्ड का क्लोन बनाकर खरीदारी की जा रही है, आपके कार्ड को ब्लॉक किया जा रहा है। अनुमति मिलने पर बैंक ने डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया। जिससे व्यापारी की बाकी रकम बच गई। व्यापारी ने मॉडल टाउन थाने में आरोपित के खिलाफ केस मामला दर्ज कराया है। एटीएम बदलकर निकाले 12500

भालसी गांव के अजीत सिंह ने 15 नवंबर को बस अड्डा स्थित एटीमए से रुपये निकालने के लिये घुसा। वहां पहले से मौजूद एक युवक ने उसका पिन देख लिया। एटीएम से रुपये नहीं निकले तो युवक ने मदद करने के बहाने उसका कार्ड लिया और प्रयोग करने के दौरान कार्ड बदल दिया। रुपये न निकलने पर अजीत सिंह वहां से आ गया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर खाते से पहले दस हजार और फिर ढाई हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। बस अड्डा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपित युवक कैद हुआ है।

chat bot
आपका साथी