खुशहाल बागवानी पोर्टल पर आवेदन कर किसान उठा सकेंगे योजनाओं का लाभ

पानीपत-(विज्ञप्ति) प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 11:55 PM (IST)
खुशहाल बागवानी पोर्टल पर आवेदन कर किसान उठा सकेंगे योजनाओं का लाभ
खुशहाल बागवानी पोर्टल पर आवेदन कर किसान उठा सकेंगे योजनाओं का लाभ

पानीपत-(विज्ञप्ति): प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। बागवानी विभाग के माध्यम से शुरू किए गए खुशहाल बागवानी पोर्टल पर आवेदन कर किसान विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। विभाग की विभिन्न योजनाओं पर किसानों को अनुदान प्रदान किया जाता है।

उक्त जानकारी डीसी सुशील सारवान ने देते हुए बताया कि किसान सरकार द्वारा बागवानी विभाग के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही पाली हाऊस, नैट हाउस, वाक-इन-टनल तथा प्लास्टिक टनल आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पाली हाउस के लिए अधिकतम अनुदान की आइएचडी योजना के तहत 18.98 से 40.30 लाख रुपये प्रति एकड़, एससीएसपी के तहत 26.28 से 55.8 लाख रुपये प्रति एकड़ सीमा निर्धारित की है। डीसी के मुताबिक एक एकड़ में पाली हाउस लगाने पर लगभग 29.2 से 62 लाख रुपये का खर्च होता है। नैट हाउस लगाने के लिए प्रति एकड़ लगभग 14 से 25.60 लाख रुपये प्रति एकड़ खर्च आता है। जबकि एक एकड़ के लिए आइएचडी के तहत 9.10 से 16.64 लाख रुपये प्रति एकड़ व एससीएसपी के तहत 12.60 से 23.04 लाख रुपये प्रति एकड़ अनुदान सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि वाक-इन टनल के लिए आइएचडी के तहत 15.60 से 17.42 लाख रुपये प्रति एकड़ व एस सीएसपी के तहत 21.60 से 24.12 लाख रुपये प्रति एकड़ अनुदान की सीमा निर्धारित की गई है। वाक-इन- टनल पर प्रति एकड़ 24 से 26.80 लाख रुपए खर्च होता है। प्लास्टिक टनल के लिए प्रति एकड़ एक से 1.16 लाख रुपए प्रति एकड़ लागत आती है।

chat bot
आपका साथी