किसान मोटर का लोड बढ़वाने व नए कनेक्शन के लिए करें आवेदन : विधायक

विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने बापौली कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनीं। विधायक ने किसानों से आह्वान किया कि वह अपने खेतों में सिचाई के लिए मोटर का लोड बढ़वाने के लिए और नए कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विधानसभा में डार्क जोन में ट्यूबवेल के कनेक्शन देने के लिए मुद्दा उठाया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:37 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:37 AM (IST)
किसान मोटर का लोड बढ़वाने व नए कनेक्शन के लिए करें आवेदन : विधायक
किसान मोटर का लोड बढ़वाने व नए कनेक्शन के लिए करें आवेदन : विधायक

संवाद सूत्र, बापौली : विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने बापौली कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनीं। विधायक ने किसानों से आह्वान किया कि वह अपने खेतों में सिचाई के लिए मोटर का लोड बढ़वाने के लिए और नए कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विधानसभा में डार्क जोन में ट्यूबवेल के कनेक्शन देने के लिए मुद्दा उठाया था। इसको सरकार ने प्रमुखता से लेते हुए डार्क जोन की जमीन पर भी नया ट्यूबवेल कनेक्शन लगाने के लिए मान्यता दे दी है और किसानों को नए कनेक्शन दिए जा रहे हैं। प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार की बड़ी परेशानी सामने आ रही है। गठबंधन सरकार की सरकार युवाओं को रोजगार देने की वजह उनके रोजगार छीनने का काम कर रही है। वहीं इस दौरान छाजपुर के किसान और पूर्व सरपंच विधायक से मिले हैं और उन्होंने बहरामपुर की ओर जाने वाले सड़क को खुलवाने गुहार लगाई। इस अवसर पर कल्याण रावल, मांगे राम बटार, वेद प्रकाश, रविद्र, सुभाष, कृष्ण, सुरेश वर्मा, इलम सिंह, रामकुमार, प्रमोद, विकास, विनोद, कर्मवीर, राजेंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी