किसान संगठन आज मनाएंगे काला दिवस

जिला सह संयोजक राजेंद्र छौक्कर ने बैठक का संचालन करते हुए एजेंडा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 26 मई को काला दिवस हर घर वाहन व धरना स्थल पर काले झंडे लगाकर मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 05:41 AM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 05:41 AM (IST)
किसान संगठन आज मनाएंगे काला दिवस
किसान संगठन आज मनाएंगे काला दिवस

जागरण संवाददाता, पानीपत : किसान संगठनों का पानीपत टोल पर धरना जारी है। मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा पानीपत जिला तालमेल कमेटी की बैठक किसान मोर्चा पानीपत के संयोजक जयकरण कादियान की अध्यक्षता में हुई। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष व मोर्चा के जिला सह संयोजक राजेंद्र छौक्कर ने बैठक का संचालन करते हुए एजेंडा प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि 26 मई को काला दिवस हर घर, वाहन व धरना स्थल पर काले झंडे लगाकर मनाया जाएगा। छौक्कर ने सभी जन संगठनों, ट्रेड यूनियनों, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर संगठनों से किसानों की मांगों के समर्थन में काला झंडा लगाकर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया। वहीं भाकियू के जिला उपाध्यक्ष बिटू मलिक व किसान सभा जिला संयोजक डा. सुरेंद्र मलिक ने मिशन उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड शुरू करने का फैसला लिया है। इस मौके पर खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव ओमपाल, सीआइटीयू के जिला सह संयोजक जयभगवान, सेवा सिंह, अशोक कुमार, पायल, कप्तान राठी, रामकिशन आर्य, धर्म सिंह जागलान, सतबीर कादियान, सुरेश संधू, राम सिंह गांजबड, राजा राम बडोली, डा. सुरेंद्र मलिक मौजूद रहे। वहीं, हरियाणा स्टेट ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रधान धर्मवीर मलिक ने कहा कि काला दिवस मनाया जाएगा। काले रंग के झंडे लगाकर रोष व्यक्त करेंगे। प्लॉटों पर कब्जा नहीं मिलने से धरना देकर जताया विरोध

संवाद सहयोगी, सनौली : महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लॉटों की रजिस्ट्री मिलने के 10 वर्ष बाद भी सनौली ब्लॉक के गांव झांबा के पात्रों को कब्जा नहीं मिला। लोगों ने धरना देकर रोष जताया। खेत मजदूर यूनियन के जिला प्रधान राजेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत, बीड़ीपीओ, एसडीएम, डीसी, हलका विधायक, सांसद से भी मिल चुके हैं। आश्वासन के सिवाय अब तक कुछ नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी