अनुदान पर कृषि यंत्र पाने के लिए रेड व येलो जोन गांव के किसान 25 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत रेड व येलो जोन गांव के किसान कृषि उपकरण अनुदान पर प्राप्त करने के लिए 25 सितंबर तक पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:18 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:18 AM (IST)
अनुदान पर कृषि यंत्र पाने के लिए रेड व येलो जोन गांव के किसान 25 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
अनुदान पर कृषि यंत्र पाने के लिए रेड व येलो जोन गांव के किसान 25 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, पानीपत : फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत रेड व येलो जोन गांव के किसान कृषि उपकरण अनुदान पर प्राप्त करने के लिए 25 सितंबर तक पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डा. वीरेंदर देव आर्य ने देते हुए बताया कि विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन हेतु रेड व येलो जोन गांव के किसानों से कृषि यंत्रों की खरीद एवं आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

रेड व येलो जोन गांव के किसान जो किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अनुदान हेतु पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के किसान व्यक्तिगत व कस्टम हायरिग सेंटर श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। व्यक्तिगत श्रेणी में 50 फीसद अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह से किसानों की सहकारी समिति, एफपीओ, पंजीकृत किसान समिति तथा पंचायत द्वारा कस्टम हायरिग सेन्टर स्थापित करने पर 80 फीसद अनुदान मिलेगा। व्यक्तिगत श्रेणी में लघु सीमांत किसानों को 70 फीसद आरक्षण का प्रावधान किया गया है। लाभार्थियों का चयन संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चयन उपरांत किसान सूचिबद्ध कृषि यंत्र निर्माताओं से मोल-भाव कर अपनी पसंद के निर्माता से खरीद कर सकते हैं। विभाग की वेबसाइट www.ड्डद्दह्मद्बद्धड्डह्म4ड्डठ्ठड्ड.द्दश्र1.द्बठ्ठ है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी