किसानों को किया जागरूक, रोपाई की बजाय धान की सीधी बिजाई करे

गांजबड़ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृषि विकास अधिकारी डा. राकेश सिंह व एसएमएस डा. बलजीत फोगाट ने किसानों को धान की सीधी बिजाई बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोपाई की बजाय धान की सीधी बिजाई करके किसान पानी बचाने के साथ अपने खर्च कम कर सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:20 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:20 AM (IST)
किसानों को किया जागरूक, रोपाई की बजाय धान की सीधी बिजाई करे
किसानों को किया जागरूक, रोपाई की बजाय धान की सीधी बिजाई करे

जागरण संवाददाता, पानीपत : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग धान की सीधी बिजाई को लेकर किसानों को जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को गांव गांजबड़ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृषि विकास अधिकारी डा. राकेश सिंह व एसएमएस डा. बलजीत फोगाट ने किसानों को धान की सीधी बिजाई बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोपाई की बजाय धान की सीधी बिजाई करके किसान पानी बचाने के साथ अपने खर्च कम कर सकता है। उन्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई करने से पूर्व खेत को लेजर लेवलर द्वारा समतल जरूर करें। साथ ही समय समय पर उसमें खरपतवार, कीट व बीमारियों से निजात पाने के बारे के अलावा फसल बीमा योजना, मेरा पानी, मेरी विरासत आदि योजना बारे बताया। इस मौके पर किसान बिजेंद्र, राकेश, लाभ सिंह, जगदीश, दयानंद, कृष्ण, रोहताश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी