कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों ने किया स्टेट हाईवे जाम

संवाद सहयोगी मतलौडा कृषि संबंधी विधेयकों के खिलाफ किसानों ने रविवार को पानीपत-जींद स्टे

By Edited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 09:33 AM (IST)
कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों ने किया स्टेट हाईवे जाम
कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों ने किया स्टेट हाईवे जाम

संवाद सहयोगी, मतलौडा : कृषि संबंधी विधेयकों के खिलाफ किसानों ने रविवार को पानीपत-जींद स्टेट हाईवे जाम कर दिया। किसान तीन घंटे तक भालसी गांव के पास सड़क पर बैठे रहे। धरने के दौरान प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। राहगीरों को परेशानी से बचाने के लिए वाहनों को थिराना आसनकलां से निकाला गया। रविवार को किसानों का प्रदर्शन पहले से ही तय था। दिन के 11 बजे तक क्षेत्र के किसान व मंडी के आढ़ती अनाजमंडी में एकत्र हुए और सड़क जाम करने की योजना बनाई। तब एएसपी कुलदीप ¨सह, डीएसपी संदीप ¨सह, एमडी शुगर मिल प्रदीप अहलावत आढ़तीयों के बीच पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसान नेता सड़क जाम करने की जिद पर अड़े रहे। किसानों ने अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि शांतिपूर्वक सड़क जाम करके धरने पर बैठेंगे। इस दौरान कोई एंबुलेंस या इमरजेंसी वाहन आएगा तो उसे तुरंत रास्ता दिया जाएगा। इस पर अधिकारी भी सहमत हो गए। दोपहर 12 बजे अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेशध्यक्ष सुरेश दहिया के साथ किसान भालसी गांव के पास पानीपत-जींद स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर अड़ाकर बैठ गए। सुरेश दहिया ने कहा कि 25 सितंबर को भारत बंद रहेगा। जिसकी रणनीति बनाई जा रही है। दोपहर तीन बजे धरना समाप्त कर जाम खोला गया। इस दौरान मुख्य रूप से भीम¨सह नांदल, आढ़ती एवं जिला पार्षद विनय गुप्ता, मंडी प्रधान विजय छाबड़ा और ओमप्रकाश मलिक समेत तमाम आढ़ती मौजूद रहे। कवी के किसानों ने दिया साथ शुरू में किसान धरने पर नहीं बैठना चाहते थे। कुछ देर बाद ही कवी गांव से सात ट्रैक्टर-ट्रॉली मतलौडा पहुंची तो पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली। सड़क जाम करके धरना दिया गया। इसके बाद आढ़ती भी धरना स्थल पर पहुंचे। वाहनों को किया डायवर्ट धरना शुरू होते ही पुलिस ने लोकल रास्ते से वाहनों को डायवर्ट किया। वाहनों को शिव गोशाला के पास से डायवर्ट करके वाया थिराना आसनकलां होते हुए खुखराना स्टेट हाईवे पर वाहनों को पहुंचने की व्यवस्था की। चौक-चोराहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।

chat bot
आपका साथी