किसानों के काम की खबर, कैथल में 15 मई तक किसान कपास की कर सकते है बिजाई

ये खबर किसानों के काम की है। गेहूं कटाई के बाद नरमा कपास की बिजाई का सीजन शुरू। गेहूं कटाई के बाद नरमा कपास की बिजाई का सीजन शुरू होगा। कैथल में पिछले साल कपास की बिजाई 30 हजार हेक्टेयर में की गई थी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 03:30 PM (IST)
किसानों के काम की खबर, कैथल में 15 मई तक किसान कपास की कर सकते है बिजाई
15 मई तक किसान कपास की कर सकते है बिजाई।

कैथल, जेएनएन। गेहूं कटाई के बाद नरमा कपास की बिजाई का सीजन शुरू हो गया है। 15 मई तक किसान कपास की बिजाई कर सकते है। पिछले सीजन में जिलेभर में कपास की बिजाई 30 हजार हेक्टेयर में की गई थी। इस बार कृषि विभाग का 50 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में कपास की बिजाई करवाने का लक्ष्य है।

कपास एक ऐसी फसल है, जिसकी खेती के लिए कम लागत और बहुत कम सिंचाई की जरूरत पड़ती है, वहीं बाजार भाव अच्छा मिलने से किसानों को फायदा होता है। पानी कमी वाले क्षेत्रों कलायत व राजौंद के किसान पिछले दो साल से कपास की तरफ ज्यादा आकर्षित हुए हैं। वहीं कृषि विभाग के डाक्टरों का कहना है कि कपास की बिजाई का सही समय 25 अप्रैल से 15 मई तक होता है। सही समय पर कपास की बिजाई करके अच्छी पैदावार ली जा सकती है। एक एकड़ कपास की फसल में 50 किलो डीएपी, 10 किलो जिंक का प्रयोग करें। इससे फसल अच्छी पैदावार लेगी।

5800 रुपये प्रति क्विंटल की पिछले साल हुई थी खरीद

पिछले सीजन में कपास नरमा के किसानों को अच्छा रेट मिला था, 5800 रुपये तक नरमा की खरीद हुई थी। इस बार रेट को देखते हुए रकबा बढ़ने की संभावना है। किसान तैयारियों में जुट गए है। 25 अप्रैल बिजाई का सीजन जोर पकड़ जाएगा।

इन किस्मों की कर सकते है बिजाई

देशी कपास की एचडी-107,123, 324 व 432, संकर किस्में एएएच-1, नरमा कपास की एच-1117, 1098, 1226, 1236 तथा एच-1300, संकर किस्में एचएचएच-223 व 287, संकर बीटी कपास की राशि-134, 650 व 653, श्रीराम 6488, 6588, कावेरी-999, सुपर सीडस अवतार, अंकुर-3228 बीटी-2, एमआरसी-7361, पीसीएच-877, एनएससी-495 उन्नत किस्में हैं।

कृषि उपनिदेशक कर्मचंद ने बताया कि नरमा कपास की बिजाई के लिए किसान सिंचाई करें। 15 मई तक किसान बिजाई कर सकता है। बीज लेते समय किसान दुकान से पक्का बिल लें।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी