सुआ घोंपकर हुई थी छात्र की हत्या, सड़क पर शव रखकर स्वजनों ने असंध रोड पर लगाया जाम

हरियाणा के पानीपत में बीच रास्‍ते छात्र की हत्‍या से नाराज परिजनों ने रोड जाम कर दिया। असंध रोड पर लोग उतर आए। वाहनों की कतार लग गई। छात्र सागर की हत्‍यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग परिजन कर रहे हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 03:22 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 03:22 PM (IST)
सुआ घोंपकर हुई थी छात्र की हत्या, सड़क पर शव रखकर स्वजनों ने असंध रोड पर लगाया जाम
सागर की हत्‍यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगाते परिजन।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में बस स्टैंड और शहर थाना पुलिस के सामने 11वीं के छात्र सागर कुंडू की सुआ घोंपकर हत्या कर दी गई थी। स्वजनों ने हत्या आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए असंध नाका पुलिस चौकी के सामने असंध रोड पर जाम लगा दिया है। किसी भी वाहन आगे नहीं जाने दिया जा रहा। सौंधापुर से आने वाले वाहनों को शहर नहीं जाने दिया जा रहा।

स्वजनों ने कैंटर और पिकअप गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर दीं। इससे रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया। चौकी इंचार्ज और एसएचओ ने समझाने का प्रया किया। लोग नहीं माने। इसके बाद डीएसपी संदीप मौके पर आए। उन्होंने कहा कि आपका बच्चा हमारा बच्चा है। जल्द से जल्द आरोपित पकड़े जाएंगे। स्वजनों ने कहा कि जब इन युवकों को पुलिस नहीं पकड़ पा रही तो बड़े अपराधियों को कैसे पकड़ोगे। डीएसपी ने कहा कि वह वादा करते हैं, जल्द गिरफ्तारी करेंगे। कोई अपराधी वारदात करके घर नहीं जाता। कहीं भी छिपे हों, इन्हें जल्द पकड़ लेंगे।

12 हत्यारे, एक भी नहीं पकड़ा

असंध रोड पर स्वजनों ने कहा कि 12 लोगों के नाम तो पुलिस को बता भी दिए हैं। इनके अलावा आठ और लोग भी हत्याकांड में शामिल हैं। आखिर पुलिस इन लोगों को क्यों नहीं पकड़ रही।

डीएसपी के आश्वासन पर माने

डीएसपी संदीप सिंह के आश्वासन पर स्वजन और ग्रामीण माने। शव उठाकर ले गए। लोगों ने कहा कि अगर पुलिस ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो वे फिर से जाम लगा देंगे। उनके बेटे की हत्या का इंसाफ होना चाहिए। आरोपितों को सख्त से सख्त सजा मिले।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: करनाल की पटाखा फैक्‍ट्री में जोरदार धमाका, तीन की मौत, एक गंभीर रूप से झुलसा

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे हादसे से जींद और पानीपत के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, देर रात पहुंचे परिजन

chat bot
आपका साथी