पत्‍नी से हुआ विवाद तो ससुराल वालों ने आंख में मिर्च डाल पूर्व सरपंच को पीटा, 4 पर केस

अमरावली खेड़ा के पूर्व सरपंच की आंखों में मिर्च डालकर ससुरालियों ने पीटा। पत्नी के साथ चल रही कहासुनी को लेकर मारपीट हुई। पत्नी सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 06:11 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:11 PM (IST)
पत्‍नी से हुआ विवाद तो ससुराल वालों ने आंख में मिर्च डाल पूर्व सरपंच को पीटा, 4 पर केस
पत्‍नी से हुआ विवाद तो ससुराल वालों ने आंख में मिर्च डाल पूर्व सरपंच को पीटा, 4 पर केस

पानीपत/जींद, जेएनएन। जींद के गांव अमरावली खेड़ा में पत्नी के साथ चल रहे झगड़े के चलते ससुरालियों ने पूर्व सरपंच की आंखों में मिर्च डालकर लाठी व डंडों से पिटाई कर दी। पुलिस ने पूर्व सरपंच की शिकायत पर पत्नी, ससुर व दो सालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव अमरावली खेड़ा के पूर्व सरपंच संजय ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव गुलकनी में शादीशुदा है। उसकी पत्नी मोनिका के साथ झगड़ा चल रहा है। 

पांच अगस्त रात को उसकी पत्नी मोनिका के साथ झगड़ा हो गया। मोनिका ने फोन करके अपने पिता रामरत्न, साला जितेंद्र उर्फ जीता व काला को बुला लिया। उन्होंने वहां पर आते ही उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान उसकी पत्नी मोनिका ने योजनाबंद तरीके से उसकी आंखों में मिर्च डाल दी। इसके बाद ससुरालियों ने उस पर लाठी व डंडों से हमला कर दिया। शोर मचाए जाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बीच बचाव करके उसे छुड़वाया। बाद में उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल किया। मामले के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ने बताया कि  शिकायत के आधार पर पत्नी मोनिका, ससुर रामरत्न, साला जितेंद्र उर्फ जीता और काला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पत्नी बोली उन पर लगाए गलत आरोप 

पूर्व सरपंच संजय की पत्नी मोनिका ने बताया कि उसके पति ने मारपीट के गलत आरोप लगाए हैं। पांच अगस्त की देर रात को उसका पति संजय नशे की हालात में घर पर आया और आते ही झगड़ा करने लगा। संजय ने इस दौरान उसे डंडों से मारना शुरू कर दिया और उसे व उसकी तीन लड़कियों को घर से बाहर निकाल दिया। बाद में उसने अपने मायका वालों को बुला लिया। उसके बाद उन्होंने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। उसने बताया कि उसके पति के साथ मारपीट उसके मायका वालों ने नहीं, बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति ने उस पर हमला किया है। जबकि मारपीट के आरोप उन पर गलत लगाए हुए हैं। उसके साथ मारपीट की शिकायत महिला थाने में दी हुई है और मंगलवार का टाइम दिया हुआ है। 

chat bot
आपका साथी