परिवार पहचान-पत्र में दिखाई कम इनकम, अंबाला में अब सत्‍यापन में खुल रही फर्जीवाड़े की पोल

परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए दौरान 15 हजार लोगों ने एक लाख से नीचे वार्षिक इनकम को दिखाया है। अब इसका सत्‍यापन शुरू हो चुका है। ऐसे में फर्जीवाड़े की पोल खुलकर सामने आने लगी है। इनका इनकम वैरिफ‍िकेशन किया जा रहा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:30 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 04:30 PM (IST)
परिवार पहचान-पत्र में दिखाई कम इनकम, अंबाला में अब सत्‍यापन में खुल रही फर्जीवाड़े की पोल
परिवार पहचान पत्र में फर्जीवाड़ा सामने आया।

अंबाला, जेएनएन। परिवार पहचान-पत्र में लोगों ने मनचाही इनकम भरवा दी, ताकि बीपीएल कार्ड बनने में राहत मिल सके, लेकिन अब इनकम वैरिफिकेशन का काम शुरू होने पर पोल खुलने लगी है। अंबाला जिले में करीब 15 हजार लोग ऐसे है, जिन्होंने एक लाख से कम इनकम परिवार पहचान-पत्र में दर्शायी है। अब इन सभी लोगों का इनकम वैरिफिकेशन किया जा रहा है। इसके लिए नगर परिषद द्वारा टीचर्स और सक्षम युवाओं को लगाया गया है, जो घर-घर जाकर लोगों सर्वे कर रहे है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रिपोर्ट तैयार कर रहे है। ऐसे में लोग नगर परिषद कार्यालय में भी पहुंच रहे है, जो अपनी इनकम को कम दर्शा रहे है।

1.80 लाख से कम इनकम वालों को ही मिलेगा बीपीएल का लाभ

इन दिनों बीपीएल कार्ड नहीं बन पा रहे है, क्योंकि बीपीएल की वेबसाइट बंद चल रही है। 26 अप्रैल के बाद वेबसाइट खुलेगी। उसके बाद ही बीपीएल कार्ड बन सकेगें। पहले उन्हीं के बीपीएल कार्ड बनेगें, जिन्होंने पहले आवेदन किया है और उनके आवेदन मंजूर कर लिए गए। अंबाला छावनी में करीब 900 ऐसे लोग है, जिनका बीपीएल कार्ड पहले बनेगें।

परिवार पहचान-पत्र में दर्शायी गई इनकम पर बनेगें बीपीएल कार्ड

परिवार पहचान-पत्र में जो इनकम दर्शायी गई है। उसी के आधार पर ही बीपीएल कार्ड बन सकेगें। क्योंकि लोगों के परिवार पहचान-पत्र के लिंक को बीपीएल वेबसाइट से जोड़ा गया है। आधार कार्ड नंबर डालते ही परिवार की पूरी स्थिति और इनकम का पता चल सकेगा।

नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार का कहना है कि जिन लोगों ने परिवार पहचान-पत्र में कम इनकम दर्शायी है। उनका सत्यापन किया जा रहा है। रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी जानी है।

यह भी पढ़ें:  कोरोना महामारी के बीच आई नई मुसीबत, ऑक्सीजन भी होने लगी चोरी, पानीपत रिफाइनरी का टैंकर ले उड़े चोर

यह भी पढ़ें: 'सॉरी' लिखकर चोर ने लौटाई कोरोना वैक्सीन, हरियाणा में सामने आया चौकाने वाला मामला

यह भी पढ़ें: हरियाणा के जींद में लस्‍सी में गिरी छिपकली, पीने से 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी