जुआ खेलने से मना किया तो फैक्ट्री मालिक सहित तीन को पीटा, एक लाख का कड़ा व मोबाइल छीन ले गए

चांदनी बाग कालोनी स्थित फैक्ट्री के मालिक ने गेट के बाहर जुआ खेले रहे 10-12 युवकों को टोक दिया। युवकों ने मालिक के सिर में हेलमेट मारा। उन्हें बचाने आए चाचा पर सिलेंडर से हमला किया। एक लाख रुपये का सोने का कड़ा (ब्रेसलेट) और नौकर का मोबाइल फोन छीन ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:41 PM (IST)
जुआ खेलने से मना किया तो फैक्ट्री मालिक सहित तीन को पीटा, एक लाख का कड़ा व मोबाइल छीन ले गए
जुआ खेलने से मना किया तो फैक्ट्री मालिक सहित तीन को पीटा, एक लाख का कड़ा व मोबाइल छीन ले गए

जागरण संवाददाता, पानीपत : चांदनी बाग कालोनी स्थित फैक्ट्री के मालिक ने गेट के बाहर जुआ खेले रहे 10-12 युवकों को टोक दिया। युवकों ने मालिक के सिर में हेलमेट मारा। उन्हें बचाने आए चाचा पर सिलेंडर से हमला किया। एक लाख रुपये का सोने का कड़ा (ब्रेसलेट) और नौकर का मोबाइल फोन छीन ले गए। बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है।

एल्डिको के अंकुश तनेजा ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी चांदनी बाग कालोनी में खुशी राम गाबा वाली गली में फैक्ट्री है। रविवार को फैक्ट्री के गेट के बाहर 10-12 युवक जुआ खेल रहे थे। जुआ खेलने से रोका तो युवकों ने उसे लात-घूसों से पीटा और सिर पर हेलमेट से हमला कर दिया। युवक चाय की दुकान से सिलेंडर उठाकर मारने लगे तो चाचा मनोज ने बचाने का प्रयास किया। चाचा के बायें हाथ पर सिलेंडर लगा।

फैक्ट्री का कारीगर चंद्र फोन से उनके चाचा को काल करने लगा तो युवक ने थप्पड़ मारा और फोन छीन लिया। दूसरे युवक ने उसका कड़ा छीन लिया। फैक्ट्री के छह-सात कारीगर शोर सुनकर बाहर आए तो आरोपित युवक धमकी दे गए कि जहां भी अकेला मिलेगा, मार देंगे।

अंकुश के होंठ, सिर व कमर पर चोट के निशान हैं। आरोपित युवकों ने दूसरी गली में बाइकें खड़ी कर रखी थी। वे बाइकों से फरार हो गए। थाना चांदनी बाग पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपित युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी