कार्यकारी अधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया

राष्ट्रीय आजीविका मिशन (नुलम) योजना के तहत नगर निगम शहरी क्षेत्र में 300 बच्चों को स्वरोजगार अपनाने के लिए सिलाइ व कंप्यूटर सीखने का प्रशिक्षण दे रहा है। शुक्रवार को नगर निगम द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र का कार्यकारी अधिकारी अरिवंद बालयान ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:44 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:44 AM (IST)
कार्यकारी अधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया
कार्यकारी अधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया

जागरण संवाददाता, पानीपत : राष्ट्रीय आजीविका मिशन (नुलम) योजना के तहत नगर निगम शहरी क्षेत्र में 300 बच्चों को स्वरोजगार अपनाने के लिए सिलाइ व कंप्यूटर सीखने का प्रशिक्षण दे रहा है। शुक्रवार को नगर निगम द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र का कार्यकारी अधिकारी अरिवंद बालयान ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत करवाया। केंद्र में प्रशिक्षण की जानकारी ली। केंद्र के प्रभारी को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने के सुझाव दिए ताकि बच्चों का उच्च स्तर पर विकास हो सके। नगर निगम के आयुक्त आरके सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में इस योजना के तहत 150 लड़कियों को सिलाइ और 150 बच्चों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है निगम का प्रयास है प्रशिक्षण प्राप्त बच्चे सक्षम हो सकें।इस अवसर पर निगम के कर्मचारी अधिकारी बलबीर सिंह, अमिता, मुकेश, आशीष, दीपक, अमित, सरदार कंवलजीत सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी