16 शिक्षण संस्थानों में बने 26 सेंटर पर एचसीएस परीक्षा आज, बाजार, माल और कोचिग सेंटर रहेंगे बंद

जिले के 16 शिक्षण संस्थानों में बने 26 परीक्षा केंद्रों पर रविवार एचसीएस व अलाइड सर्विसिज की परीक्षा होगी। दो शिफ्ट में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीसी सुशील सारवान ने परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न करवाने को लेकर दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 05:16 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 05:16 AM (IST)
16 शिक्षण संस्थानों में बने 26 सेंटर पर एचसीएस परीक्षा आज, बाजार, माल और कोचिग सेंटर रहेंगे बंद
16 शिक्षण संस्थानों में बने 26 सेंटर पर एचसीएस परीक्षा आज, बाजार, माल और कोचिग सेंटर रहेंगे बंद

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले के 16 शिक्षण संस्थानों में बने 26 परीक्षा केंद्रों पर रविवार एचसीएस व अलाइड सर्विसिज की परीक्षा होगी। दो शिफ्ट में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीसी सुशील सारवान ने परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न करवाने को लेकर दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं। उनके आदेशानुसार परीक्षा के दिन जिला की परिधि में सभी माल, दुकानें और फोटोकापी की दुकानें, कोचिग सेंटर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में किसी भी तरह की लाइसेंसशुदा और बिना लाइसेंस के हथियार ले कर चलने पर पाबंदी रहेगी। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा। पांच या इससे ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगाई गई है। शहर में भारी वाहनों की एंट्री भी बंद की गई है। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

जबकि दवाई और फार्मा की दुकानें, परचून की दुकानें, एटीएम और दूसरी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की छूट प्रदान की गई है। दूसरी ओर परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, केंद्र अधीक्षकों व फ्लाइंग स्क्वाड अधिकारियों की तैनाती रहेगी। पुलिस की तरफ से पुख्ता प्रबंध

एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि परीक्षा को लेकर जिला पुलिस द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्व रूप से वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्र के आस पास व शहर में जाम की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए विशेष दिशा निर्देश देकर विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। 10 मिनट पहले तक ही मिलेगी अनुमति

परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। सुबह के सत्र में 10:00 से 12:00 बजे व सांयकालीन सत्र में 3:00 से 5:00 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को सुबह के सत्र में 9:50 के बाद व सांय सत्र में 2:50 के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण व मोबाइल, ब्लयूटूथ, नोज पीन, घड़ी व अन्य कोई भी आभूषण इत्यादि लाने नहीं ले जा सकेगा। सभी सेंटर सीसीटीवी और जैमर से लैस होंगे। पुलिस कर्मचारी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन शिक्षण संस्थानों में बनाए गए परीक्षा सेंटर

--एसडी पीजी कालेज जीटी रोड

--एसडी विद्या मंदिर स्कूल हुडा

--एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड

--डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल हुडा सेक्टर 12

--दीनबंधु गुप्ता राजकीय कालेज सेक्टर-18

--एमएएसडी पब्लिक स्कूल निकट टोल प्लाजा

--दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 13-17

-- मिलेनियम स्कूल सुशांत सिटी अंसल

--आर्य कन्या पब्लिक स्कूल

--आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीटी रोड

--आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल जीटी रोड

--आर्य पीजी कालेज जीटी रोड

--आइबी पीजी कालेज जीटी रोड

--श्री गुरु रामदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल माडल टाउन

--बाल विकास स्कूल माडल टाउन

--डा. एमकेके आर्य माडल स्कूल माडल टाउन

chat bot
आपका साथी