हादसा होने के बाद भी नगर निगम नहीं ले रहा सबक, तालाब की नहीं हुई चारदीवारी

हादसा होने के बाद भी नगर निगम कोई सबक नहीं ले रहा। वार्ड 11 की सैनी कालोनी में खाली पड़े 12 हजार एकड़ जमीन में भरा गंदा पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत हो गई थी। इसके बाद विधायक प्रमोद विज व मेयर अवनीत कौर कमिश्नर आरके सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:24 PM (IST)
हादसा होने के बाद भी नगर निगम नहीं ले रहा सबक, तालाब की नहीं हुई चारदीवारी
हादसा होने के बाद भी नगर निगम नहीं ले रहा सबक, तालाब की नहीं हुई चारदीवारी

जागरण संवाददाता, पानीपत : हादसा होने के बाद भी नगर निगम कोई सबक नहीं ले रहा। वार्ड 11 की सैनी कालोनी में खाली पड़े 12 हजार एकड़ जमीन में भरा गंदा पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत हो गई थी। इसके बाद विधायक प्रमोद विज व मेयर अवनीत कौर, कमिश्नर आरके सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया था। उस समय खाली पड़ी जमीन की चारदीवारी, पानी निकासी व जमीन का भराव करने आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक खाली पड़ी जमीन में भरा गंदा पानी नहीं निकाला जा सका। इससे फिर अब हादसा होने का डर बना हुआ है।

पहले विधायक प्रमोद विज, नगर निगम कमिश्नर आरके सिंह व मेयर अवनीत कौर ने बारिश का तर्क देते हुए पानी निकासी करने व चारदीवारी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका। बता दें कि यह जमीन 40 साल से खाली पड़ी है। न तो चारदीवारी बनाई गई और न ही जमीन की भरत करवाई। हर बार बारिश के समय जलभराव हो जाता है।

नगर निगम ने इस जमीन को 2006 में अपने कब्जे में लिया। फिर बीपीएल परिवारों के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर 900 फ्लैट तैयार करवाए जाने थे। तत्कालीन कमिश्नर डा. मनोज कुमार ने प्रोजेक्ट की फाइल चंडीगढ़ मुख्यालय भेजी थी। आजतक यह फाइल मुख्यालय में ही अटकी हुई है। अभी तक प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं मिल सकी। हर बार अधिकारी जमीन का मुआयना करने आते हैं। आश्वासन देकर जाते है कि जमीन की भरत करवाई जाएगी। चारदीवारी बनाई जाएगी। अब स्कूल के प्रोजेक्ट की बात हो रही है। लोग कर चुके हैं पार्क या स्कूल बनाने की मांग

खाली पड़ी 12 हजार एकड़ में सैनी कालोनी के लोग पार्क या सरकारी स्कूल बनाने की मांग कर चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा। चुन्नीलाल शर्मा व दीपक ने कहा कि पहले भी कई बार लोग खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण करने आ चुके हैं। आज कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ। यहां मानसून में हर बार बेसहारा पशु फंस रहे और उनकी मौत हो रही। इससे पहले दो मासूमों की भी जान जा चुकी है। सही तरीके से नहीं हो रही सुनवाई

वार्ड 11 की पार्षद कोमल सैनी ने कहा कि कई अधिकारियों को कई बार कहा जा चुका है कि जल्द से जल्द जमीन का भराव करा दे और पानी निकासी करवाई जाए। लेकिन कुछ ही जगह पर खाली राखी डालकर जमीन का भराव करना चाहा, लेकिन वह भी बंद हो गया। इस समस्या को लेकर एक बार फिर कमिश्नर से मिलेंगे। निशानदेही करवाकर काम चल रहा

नगर निगम कमिश्नर आरके सिंह ने जागरण से बातचीत में कहा कि खाली पड़ी जमीन की निशानदेही करवाई गई है। इस पर काम चल रहा है। जल्द ही जमीन का भराव करवाकर चारदीवारी करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी