प्रदूषण से बिगड़ रही पर्यावरण की दशा, विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

आइबी पीजी कालेज के संस्कारशाला क्लब एनएसएस इकाई व एनसीसी विग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने पर्यावरण की बिगड़ती दशा में सुधार को लेकर जागरूक किया। वहीं पोस्टर मेकिग के जरिये प्रदूषण के हालात पर प्रकाश डाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 07:04 PM (IST)
प्रदूषण से बिगड़ रही पर्यावरण की दशा, विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
प्रदूषण से बिगड़ रही पर्यावरण की दशा, विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, पानीपत : आइबी पीजी कालेज के संस्कारशाला क्लब, एनएसएस इकाई व एनसीसी विग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने पर्यावरण की बिगड़ती दशा में सुधार को लेकर जागरूक किया। वहीं पोस्टर मेकिग के जरिये प्रदूषण के हालात पर प्रकाश डाला। रैली को प्राचार्य डा. अजय गर्ग ने हरि झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि वर्तमान में हम गैस चैंबर में जी रहे हैं। अगर जल्द ही इस प्रदूषण का इलाज न होता है तो परिणाम घातक हो सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर तक जा पहुंचा है। इस वजह से आंखों में जलन होने लगी है। वहीं कालेज प्रबंधक समिति के महासचिव एलएन मिगलानी ने कहा कि जागरूकता के जरिये हम किसी भी कार्यक्रम को सफल बना सकते हैं। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए जागरूकता लानी होगी। वहीं संस्कारशाला क्लब के संयोजक प्रो. अश्वनी गुप्ता ने बताया कि पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके परउप प्राचार्या डॉ मधु शर्मा, डा. निधान सिंह, प्रो. पवन कुमार, प्रो राजेश, डा. जोगेश, प्रो. पीके नरूला, डा. मोहम्मद इशाक, डा. रामेश्वर दास, प्रो. अंजलि गुप्ता, प्रो विनय भारती मौजूद रहे। कौन कौन बना विजेता

--प्रथम स्थान सिमरन कौर बीसीए प्रथम ने प्राप्त किया।

--द्वितीय स्थान अलीशा बीए तृतीय व अमित कुमार बीसीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।

--तृतीय स्थान अमन श्रीवास्तव, राहुल व निखिल बीसीए प्रथम वर्ष ने हासिल किया।

chat bot
आपका साथी