पानी के पाइप में केबल डालकर बिजली की चोरी

जागरण संवाददाता पानीपत बिजली चोरी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। बिजली अधिकारियों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 08:42 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 08:42 AM (IST)
पानी के पाइप में केबल डालकर बिजली की चोरी
पानी के पाइप में केबल डालकर बिजली की चोरी

जागरण संवाददाता, पानीपत : बिजली चोरी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। बिजली अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए पानी के पाइप में केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही है। मॉडल टाउन, सब अर्बन और सनौली रोड सब डिवीजन ने एक दिन में कुल 17 बिजली चोरी पकड़ी हैं। इन पर कुल 17.13 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

सनौली रोड सब डिविजन के एसडीओ रामेंद्र मलिक ने बताया कि फ्लोरा चौक पर दो मकानों में पानी के पाइप में केबल डालकर बिजली चोरी पकड़ी गई है। इन मकानों में एसी भी चलते मिले हैं। इसके अलावा दो अन्य मकानों में मीटर बाइपास करके बिजली चोरी पकड़ी गई। रिसालू रोड पर वेल्डिग समेत दो दुकानों में बिजली चोरी मिली। सभी छह चोरों पर कुल 8.13 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। उधर, मॉडल टाउन सब डिविजन के एसडीओ प्रमेंद्र कौशल ने बताया कि कच्चा कैंप और जाटल रोड पर पांच मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी मकानों में एसी लगे हैं। इन पर कुल पांच लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। वहीं, सब अर्बन सब डिवीजन के एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि सेक्टर-18, फरीदपुर और नूरवाला में कुल छह मकानों में बिजली चोरी सामने आई है। सभी पर चार लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना जमा न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी