आंधी के कारण पानीपत और समालखा में घंटों बाधित रही बिजली सप्लाई

आंधी के कारण चरमराई बिजली व्यवस्था -निगम अधिकारी नुकसान के आकलन में जुटे जागरण संवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:07 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:07 AM (IST)
आंधी के कारण पानीपत और समालखा में घंटों बाधित रही बिजली सप्लाई
आंधी के कारण पानीपत और समालखा में घंटों बाधित रही बिजली सप्लाई

आंधी के कारण चरमराई बिजली व्यवस्था

-निगम अधिकारी नुकसान के आकलन में जुटे

जागरण संवाददाता, पानीपत, समालखा : शाम के समय आई आंधी के कारण बिजली सप्लाई गुल हो गई। समालखा कस्बे में करीब तीन घंटे बाद सप्लाई बहाल हुई, लेकिन उसके बाद भी बिजली की आंख मिचौली रातभर चलती रही। उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंधेरे के कारण ग्रामीण अंचल की कई जगहों पर लाइट सुचारू नहीं हो सकी। निगम अधिकारी नुकसान का आकलन करने में लगे थे। उधर, पानीपत शहर में कई जगहों पर बिजली ठप हो गई। तहसील कैंप, सेक्टर 11-12, माडल टाउन में चार घंटे तक बिजली बंद रही।

उल्लेखनीय है कि दिन की तपिश के बाद शाम 4 बजे के करीब अचानक आंधी आ गई। करीब 30 मिनट तक सड़क और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। आंधी के कारण बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। कुछ जगहों पर पेड़ की शाखा लाइन पर गिरने से तार टूट गए, जिससे सप्लाई बाधित हो गई। बूंदाबांदी ने भी सप्लाई में खलल डाली। देर रात तक सप्लाई को सुचारू करने में कर्मचारी लगे रहे। रात 7 बजे के करीब कस्बे की सप्लाई चालू हुई, लेकिन वह 10-20 मिनटों के अंतराल पर जा-आ रही थी। इससे आश्रम, जीटी, हथवाला रोड, अनाज मंडी आदि फीडरों से जुड़े उपभोक्ता परेशान रहे। एसडीओ, बिहोली दलजीत वर्मा ने बताया कि अभी तक नुकसान का पता नहीं चला है। बाधित लाइनों को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं शहर के जेई कुलदीप सिंह ने बताया कि नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सप्लाई में दिक्कत आ गई है, जिसे सुचारू किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी