बिजली निगम की पहल, अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान

बिजली निगम ने अच्छे काम को लेकर कर्मचारियों को प्रोत्साहित व प्रेरित करने की पहल शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:50 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:50 AM (IST)
बिजली निगम की पहल, अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान
बिजली निगम की पहल, अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान

जागरण संवाददाता, पानीपत :

बिजली निगम ने अच्छे काम को लेकर कर्मचारियों को प्रोत्साहित व प्रेरित करने के लिए नई पहल की है। इसकी शुरुआत 33 केवी सब स्टेशनों में तैनात स्टाफ से हो रही है। एक एक्सईएन व दो एसडीओ वाली तीन सदस्यीय टीम पानीपत सर्कल के सभी 33 केवी सब स्टेशनों का निरीक्षण कर वहां की लाइट, साफ-सफाई, उपकरणों आदि से संबंधित व्यवस्था की रिपोर्ट एसई को सौंपेगी। इसके बाद सर्कल में प्रथम आने वाले सब स्टेशन में तैनात स्टाफ व इंचार्ज को सम्मानित भी किया जाएगा। टीम में ये शामिल

पानीपत के एसई जेएस नारा ने पावर हाउसों के निरीक्षण को लेकर गठित तीन सदस्यीय टीम में एक्सईएन सिटी डिविजन संजीव शर्मा, एसडीओ सब अर्बन सब डिविजन आदित्य कुंडू व एसडीओ बिहोली सब डिविजन दलजीत वर्मा को शामिल किया है। एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि उक्त पहल का मकसद कर्मचारियों को अच्छे काम के प्रति प्रेरित करने के साथ उनमें प्रतियोगिता की भावना पैदा करना है, ताकि वो और अच्छा कर सकें। उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियों में काम के प्रति लगन पैदा होने के साथ सब स्टेशनों में व्यवस्था भी सुधरेगी। सर्कल में 47 सब स्टेशन

पानीपत सर्कल में 33 केवी के 47 सब स्टेशन हैं। टीम बारी-बारी से सभी सब स्टेशन का निरीक्षण करेगी। बीते दिन भी टीम ने समालखा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले नूरपुर, मछरौली, मनाना, बिहोली, नारायणा, छदिया, हल्दाना, देहरा व डिकाडला सब स्टेशनों का निरीक्षण किया। अन्य सब स्टेशन का भी टीम जल्द ही निरीक्षण करेगी। निरीक्षण में इन बातों पर रहेगा फोकस

एक एक्सईएन व दो एसडीओ वाली गठित टीम सब स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान कई व्यवस्थाओं को देखेगी। जैसे सब स्टेशन में सारे उपकरण अच्छे से काम कर रहे हैं या नहीं। वहां की साफ सफाई कैसी है। स्ट्रीट लाइट लगी है या नहीं। सब स्टेशन में एमएंडपी का कोई आबजरवेशन तो नहीं है। वहां का प्रोडक्शन सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं। ट्रिपिग के क्या हालात हैं। तैनात स्टाफ का व्यवहार कैसा है। इन सब चीजों की निरीक्षण के बाद रिपोर्ट बनाकर एसई को सौंपी जाएगी। इसके बाद ये रिपोर्ट मुख्यालय जाएगी।

chat bot
आपका साथी