बिजली निगम ने सब डिविजन लेवल पर बनाए ट्रांसफार्मर बैंक

बिजली निगम ने गर्मी के सीजन में उपभोक्ता की सहूलियत को लेकर नई पहल की है। इसके तहत पानीपत सर्कल में हर सब डिविजन लेवल पर ट्रांसफार्मर बैंक बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:18 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:18 AM (IST)
बिजली निगम ने सब डिविजन लेवल पर बनाए ट्रांसफार्मर बैंक
बिजली निगम ने सब डिविजन लेवल पर बनाए ट्रांसफार्मर बैंक

जागरण संवाददाता, पानीपत : बिजली निगम ने गर्मी के सीजन में उपभोक्ता की सहूलियत को लेकर नई पहल की है। इसके तहत पानीपत सर्कल में हर सब डिविजन लेवल पर ट्रांसफार्मर बैंक बनाया गया है। ये ट्रांसफार्मर बैंक शहर से लेकर ग्रामीण आंचल के उपभोक्ताओं के लिए सार्थक साबित होगा। उन्हें ट्रांसफार्मर के जलने पर किसी तरह की कागजी कार्रवाई और स्टोर के चक्कर लगाने से लेकर अन्य कार्रवाई का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ट्रांसफार्मर बैंक से उन्हें तुरंत ट्रांसफार्मर मिलेगा।

गौरतलब है कि बिजली निगम उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित समस्या के समाधान को लेकर काम कर रहा है। ओवरलोडिग की समस्या को खत्म करने के लिए जहां दो दर्जन से ज्यादा फीडरों को विभाजित किया गया। वहीं जरूरत पड़ने वाली जगह पर केबल तार लगाने के साथ नए ट्रांसफार्मर तक रखे गए। म्हारा गांव, जगमग गांव योजना के तहत बिजली के मीटर घरों से बाहर निकाले जा रहे हैं। लाइनलास घटने पर गांव को चौबीस घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है। ऐसे ही अब उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ट्रांसफार्मर बैंक भी बनाया गया है। नहीं करना पड़ेगा इंतजार

सब अर्बन सब डिविजन के एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि ट्रांसफार्मर के जलने पर दूसरे रखने के लिए अनेक कागजी कार्रवाई के बाद स्टोर से निकलवाना पड़ता है। ऐसे में काफी समय लग जाता है और उससे जुड़े एरिया के उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। गर्मी के सीजन में ट्रांसफार्मर को लेकर उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसको लेकर विभाग ने ट्रांसफार्मर बैंक बनाए हैं। जहां से ट्रांसफार्मर के जलने पर बिना किसी तरह की कागजी कार्रवाई का इंतजार किए, वहां तुरंत दूसरा ट्रांसफार्मर रख उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई दी जा सकेगी। विभाग की ये पहल उपभोक्ताओं को राहत देगी। ऐसे रखे जाएंगे बैंक में ट्रांसफार्मर

एसडीओ ने बताया कि हर सब डिविजन में ट्रांसफार्मर बैंक बनाया गया है। शहरी एरिया के सब डिविजन में बने ट्रांसफार्मर बैंक में 200 केवी का एक, 100 केवी के तीन, 63 केवी के तीन व 25 केवी के दो ट्रांसफार्मर रहेंगे। जबकि ग्रामीण एरिया के सब डिविजन के ट्रांसफार्मर बैंक में 25 केवी के पांच व 100 तथा 63 केवी के पांच-पांच ट्रांसफार्मर उपलब्ध होंगे। जहां से जेई तुरंत उठा नया ट्रांसफार्मर रखवा सकेगा। निगम का कदम, राहत भरा

उपभोक्ता सोनू शर्मा, सतबीर, सोमदत्त का कहना है कि ट्रांसफार्मर जलने पर गर्मी के दिनों में काफी परेशानी होती है। न केवल रोजमर्रा के काम प्रभावित होते हैं, बल्कि कामकाज तक बंद हो जाता है। ट्रांसफार्मर को लेकर काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं। अब निगम ने जो ट्रांसफार्मर बैंक बनाया है। जहां से बिना देरी के ट्रांसफार्मर बदला जा सकेगा। निगम का ये कदम, उनके लिए राहत भरा होगा।

chat bot
आपका साथी