किसानों के साथ बिजली निगम भी बारिश के इंतजार में, जींद में 10 दिन में 28 लाख यूनिट बढ़ी बिजली खपत

जींद में बारिश का इंतजार बढ़ता जा रहा है। बारिश न होने के कारण गर्मी के चलते बिजली खपत बढ़ रही है। ऊपर से धान रोपाई का सीजन है। इससे कृषि फीडरों पर भी खपत ज्यादा है। जल्द बारिश हुई तो बिजली खपत कम हो जाएगी।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 01:36 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 01:36 PM (IST)
किसानों के साथ बिजली निगम भी बारिश के इंतजार में, जींद में 10 दिन में 28 लाख यूनिट बढ़ी बिजली खपत
जींद में कृषि फीडरों पर 40 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत हो रही है।

जागरण संवाददाता, जींद। मानसून की बारिश का इंतजार बढ़ता जा रहा है। बारिश न होने के कारण जींद जिले में बिजली की खपत तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले 10 दिन में बिजली की खपत 28 लाख यूनिट बढ़ गई है। आने वाले दिनों में अगर बारिश नहीं होती है, तो बिजली की खपत एक करोड़ यूनिट के पार पहुंच जाएगी।

धान रोपाई का सीजन शुरू होने से सबसे ज्यादा बिजली की खपत कृषि फीडरों पर हो रही है। सामान्य दिनों में कृषि फीडरों पर 10 से 12 लाख यूनिट प्रतिदिन बिजली की खपत होती है। फिलहाल कृषि फीडरों पर 40 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत हो रही है। वहीं शहर व गांवों में घरों में एसी, कूलर चलने से घरेलू बिजली की भी खपत बढ़ी है। इससे बिजली फीडरों पर लोड बढ़ा है। इससे बिजली निगम का भी काम बढ़ गया है। क्योंकि ओवरलोड की वजह से फ्यूज उड़ने, केबल टूटने की शिकायतें बढ़ जाती हैं। यहां किसानों को मानसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार है। वहीं बिजली निगम की चाहत है, जल्द बारिश हो, जिससे बिजली की खपत घटे।

क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार 26 जून तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बूंदाबांदी हो सकती है। अच्छी बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। जिले में 1.40 लाख हेक्टेयर में धान की राेपाई होती है। प्रवासी लेबर आ चुकी है, लेकिन बारिश न होने के कारण रोपाई का कार्य तेजी नहीं पकड़ पा रहा। 

किस दिन कितनी बिजली की खपत
दिन         बिजली की खपत
14 जून 60.68 लाख यूनिट
15 जून 64.94 लाख यूनिट
16 जून 63 लाख यूनिट
17 जून 72.16 लाख यूनिट
18 जून 76.24 लाख यूनिट
19 जून 81.37 लाख यूनिट
20 जून 80.46 लाख यूनिट
21 जून 82.50 लाख यूनिट
22 जून 90.20 लाख यूनिट
23 जून 91.63 लाख यूनिट
24 जून 88.95 लाख यूनिट
 
पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 
chat bot
आपका साथी