ब्रेकडाउन, ट्रिपिग और परमिट से समालखा में बिजली ठप

सचिवालय आश्रम और जीटी रोड फीडरों के ब्रेकडाउन ट्रिपिग और परमिट के चलते बिजली उपभोक्ता दिनभर परेशान रहे। उनके कामकाज पर व्यापक असर पड़ा। रविवार को सचिवालय फीडर 1025 से 125 तथा आश्रम फीडर 10.05 से 250 और 3 से 346 तक ब्रेकडाउन रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:15 PM (IST)
ब्रेकडाउन, ट्रिपिग और परमिट से समालखा में बिजली ठप
ब्रेकडाउन, ट्रिपिग और परमिट से समालखा में बिजली ठप

जागरण संवाददाता, समालखा : सचिवालय, आश्रम और जीटी रोड फीडरों के ब्रेकडाउन, ट्रिपिग और परमिट के चलते बिजली उपभोक्ता दिनभर परेशान रहे। उनके कामकाज पर व्यापक असर पड़ा। रविवार को सचिवालय फीडर 10:25 से 1:25 तथा आश्रम फीडर 10.05 से 2:50 और 3 से 3:46 तक ब्रेकडाउन रहे। उसके बाद भी बिजली की आंख मिचौली चलती रही।

जीटी रोड फीडर भी तार टूटने से 2:10 पर ब्रेकडाउन हो गया, जिसकी मरम्मत में कर्मचारी शाम तक लगे थे। छुट्टी के दिन होने के बावजूद बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को गर्मी से दो चार होना पड़ा। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार और चौकी प्रभारी हरनारायण ने बताया कि बिजली नहीं होने से कंप्यूटर का काम प्रभावित हुआ है। कर्मचारियों को पानी किल्लत से जूझना पड़ा।

वहीं न्यू दुर्गा कालोनी के दलबीर सिंह, सूरत सिंह, नितिन, जोगिद्र आदि ने बताया कि आश्रम फीडर की सप्लाई कई दिनों से लगातार बाधित हो रही है, जिससे उनके कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि बंद फीडरों पर मरम्मत का काम चल रहे हैं। उपभोक्ताओं की समस्या जल्द दूर की जाएगी।

chat bot
आपका साथी