बिजली चोरी से एसी चला रहे आठ उपभोक्ताओं पर चार लाख जुर्माना

पानीपत बीती रात बिजली वितरण निगम ने आठ उपभोक्ताओं की बिजली चोरी पकड़ी। उपभोक्ता चोरी की बिजली से एसी चलाते मिले। एलटी लाइन व मीटर से पहले कट लगाकर सीधे बिजली लाइन जोड़ कर चोरी की जा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:02 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 07:02 AM (IST)
बिजली चोरी से एसी चला रहे आठ उपभोक्ताओं पर चार लाख जुर्माना
बिजली चोरी से एसी चला रहे आठ उपभोक्ताओं पर चार लाख जुर्माना

जासं, पानीपत : बिजली वितरण निगम ने आठ उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा। एलटी लाइन व मीटर से पहले कट लगाकर सीधे बिजली लाइन जोड़कर चोरी की जा रही थी। निगम के अधिकारियों ने इन उपभोक्ताओं पर 3.68 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। चोरी की बिजली से एसी चला रहे थे।

सनौली रोड सब डिवीजन के एसडीओ रामेंद्र मलिक ने बताया निगम ने देर रात बिजली पकड़ने का अभियान चलाया। भगत सिंह एन्कलेव, सेक्टर 11, विकास नगर, सेक्टर 25 में टीम ने आठ उपभोक्ताओं की पकड़ा। इन सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित समय में बिजली चोरी का जुर्माना भरने की निर्देश दिए हैं। यदि बिजली चोरी का जुर्माना नहीं भरा गया तो इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी। शनिवार को तीन सब-डिविजन में 15 चोरी पकड़ी गई। जिन पर 5:30 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। सिटी एक्सईएन संजीव शर्मा ने बताया कि जुलाई माह अब तक 42 बिजली चोरी पकड़ी जा चुकी है। इन पर 16.72 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। अब तक 28 लाख रुपये की रिकवरी की गई है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरों की खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी