प्रधानमंत्री सम्मान निधि की आठवीं किस्त हुई जारी, कैथल के किसानों को मिली 17 करोड़ 88 हजार रुपये की राशि

प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त जारी हो गई है। ऐसे में कैथल के किसानों को कुल 17 करोड़ 88 हजार रुपये की राशि मिली है। 85 हजार 44 किसानों को प्रधानमंत्री सम्‍मा‍न निधि योजना का लाभ मिला है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 05:46 PM (IST)
प्रधानमंत्री सम्मान निधि की आठवीं किस्त हुई जारी, कैथल के किसानों को मिली 17 करोड़ 88 हजार रुपये की राशि
प्रधानमंत्री सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी हुई है।

कैथल, जेएनएन। प्रधानमंत्री सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी हो चुकी है। आठवीं किस्त में अब तक कैथल जिले में 17 करोड़ 88 हजार की राशि किसानों के खाते में जा चुकी है। 85 हजार 44 किसानों को लाभ मिला है। वहीं अन्य किसानों के खाते में भी जल्दी इसी महीने राशि विभाग की तरफ से डाली जाएगी। इससे पहले विभाग की तरफ से सात किस्त डाली जा चुकी हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में तीन किस्तों में छह हजार रुपये सालाना दिए जा रहे हैं ताकि किसानों की फसल का कुछ खर्च निकल सके। हर महीने के 500 रुपये के हिसाब से किसानों को विभाग देता है। इस किस्त की शुरूआत 2019 फरवरी में की गई थी। उसके बाद हर तीन महीने बाद किसान के खातों में इस स्कीम के तहत छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं।

अटल सेवा केंद्र से करवाएं आवेदन

प्रधानमंत्री सम्मान निधि स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान गांव की अटल सेवा केंद्र पर पहले आवेदन करें। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन विभाग के पास पहुंच जाएगा। उसके बाद किसानों के कागजों की वेरिफिकेशन की जाएगी। इसमें आधार नंबर, किला नंबर का मिलान के बाद राशि विभाग की तरफ से डाल दी जाती है। मिलान सही होने के बाद ही किसानों का नाम पात्र किसानों की सूची में शामिल कर लिया जाता है।

किस्त- किसान

पहली- एक लाख 22 हजार 049

दूसरी- एक लाख 21 हजार 797

तीसरी- एक लाख 20 हजार 422

चौथी - एक लाख 11 हजार 860

पांचवीं- एक लाख 07 हजार 529

छठी - एक लाख 05 हजार 117

सातवीं- 96 हजार 718

आठवीं - 85 हजार 044

प्रधानमंत्री सम्मान निधि के नोडल अधिकारी कृषि उपनिदेशक कर्मचंद ने बताया कि अब आठवीं किस्त जारी हुई है। कुछ किसानों के खाते में अभी राशि जारी नहीं हुई है, उनके खातों में भी जल्द राशि जारी कर दी जाएगी। अगर किसान को सम्मान निधि बारे में समस्या आती है तो विभाग के कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है। उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी