मूट कोर्ट के पहले दिन आठ ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ करहंस में शनिवार को दो दिवसीय नेशनल मूटकोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By Edited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 06:46 PM (IST)
मूट कोर्ट के पहले दिन आठ ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
मूट कोर्ट के पहले दिन आठ ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

पानीपत, जेएनएन। गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ करहंस में शनिवार को दो दिवसीय नेशनल मूटकोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ के न्यायधीश अरुण मोंगा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सदस्य सुवीर सिद्धू व पानीपत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमित गर्ग रहे।

गीता संस्थान के चेयरमैन एसपी बंसल, महासचिव गीता बंसल, वाइस चेयरमैन निशांत बंसल व अंकुश बंसल सहित स्टाफ ने मेहमानों का स्वागत किया गया। विभिन्न प्रदेशों की 28 टीमों ने इसमें भाग लिया। मुख्यातिथि मोंगा ने कहा कि कानून की नजर में हम सभी समान हैं।हमें देश के कानून का सम्मान करना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि सिद्धू ने कहा कि मूटकोर्ट प्रतियोगिताएं लॉ के विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी है। इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। कानूनी प्रक्रिया जानने का मौका मिलता है। प्रथम दिन 8 टीमों का क्वार्टर फाइनल के लिए चुनाव हुआ। निर्णायक मंडल में एडवोकेट योजित मेहरा, सत्यम अनेजा, रेशभ, मनमीत, तरुण देशवाल शामिल रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने संस्थान के प्रांगण में पोधारोपण भी किया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. संजय पासी, डॉ. विकास नंदल, संदीप सैनी व सानिया सूद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी