लॉकडाउन की अवहेलना करने पर छह दुकानदारों सहित आठ गिरफ्तार

पुलिस ने जिले में विभिन्न जगहों पर लॉकडाउन की पालना न करने पर छह दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:45 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:45 AM (IST)
लॉकडाउन की अवहेलना करने पर छह दुकानदारों सहित आठ गिरफ्तार
लॉकडाउन की अवहेलना करने पर छह दुकानदारों सहित आठ गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत : पुलिस ने जिले में विभिन्न जगहों पर लॉकडाउन की पालना न करने पर छह दुकानदार और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। बिना मास्क के घूम रहे 134 लोगों के चालान काटे गए। डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार वत्स ने बताया कि लॉकडाउन की अवहेलना नहीं होने दी जाएगी। सभी थाना व चौकी प्रभारी गश्त करके अपने क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना करवाने की कोशिश कर रहे हैं। 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान नियमों को न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - किशनपुरा बाजार स्थित वर्धमान ट्रेडर्स दुकान में महिला व पुरुष थे। दुकान के मालिक शिवनगर के गौतम को गिरफ्तार किया गया।

- सनौली रोड स्थित महालक्ष्मी बूट हाउस के मालिक इंद्रा विहार कालोनी के दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया।

-कृष्णा गार्डन के पास लास्ट चांस यूनिक स्टाइल आफ रेडीमेड कपड़ों की दुकान के मालिक विकास नगर के अंकुश को काबू किया।

- आठ मरला गुरुद्वारा के पास दा ग्रेट फैशन गैलरी गारमेंट्स के मालिक नंद विहार कालोनी के ग्रेट सिंह को गिरफ्तार किया।

- असंध रोड नहर पुल के पास बसंत नगर के भूपेंद्र को अवैध शराब की पांच बोतल सहित काबू किया।

- सुताना गांव के पास से सुताना के राजेश को अवैध शराब की 10 बोतलों सहित गिरफ्तार किया।

- हरिसिंह चौक के पास कनिका जनरल स्टोर के मालिक जवाहर नगर के हरीश को गिरफ्तार किया।

- समालखा में ज्योति गारमेंट्स के मालिक पड़ाव मोहल्ला समालखा के मोनू को गिरफ्तार किया।

- गढ़सरनाई गांव के पास पुलिस को देख कट्टा छोड़कर एक व्यक्ति भाग गया। कट्टे में अवैध शराब की सात बोतल, 40 पव्वे व 10 अद्धे थे।

chat bot
आपका साथी