स्कूलों में पुस्तकालयों को जीवंत करने का प्रयास

स्कूलों में पुस्तकालयों को जीवंत करने के लिए शहीद वीरेंद्र स्मारक समिति द्वारा प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न प्राइमरी स्कूलों में रीडिग प्रमोशन वीक के अंतर्गत 15 से 20 नवंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 06:11 PM (IST)
स्कूलों में पुस्तकालयों को जीवंत करने का प्रयास
स्कूलों में पुस्तकालयों को जीवंत करने का प्रयास

जागरण संवाददाता, समालखा: स्कूलों में पुस्तकालयों को जीवंत करने के लिए शहीद वीरेंद्र स्मारक समिति द्वारा प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न प्राइमरी स्कूलों में रीडिग प्रमोशन वीक के अंतर्गत 15 से 20 नवंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शिक्षकों को लाइब्रेरी संबंधित गतिविधियों के लिए प्रेरित करने के साथ इसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी जा रही है। बुधवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढीछाज्जू, नामुण्डा, महावटी, भोड़वाल माजरी स्कूलों में अध्यापकों ने कार्यक्रमों को संचालित किया। वीरेंद्र स्मारक समिति के वेदपाल, शीला, प्रवीण, डा. शीशपाल, शीतल, मोमिन, सतीश, रामनिवास ने कार्यक्रम को कहानी, गीत, संगीत, चुटकुले, कविता आदि से रोचक बनाने में सहयोग किया। वेदपाल ने बताया कि बाल साहित्य की पुस्तकों से बच्चों में पढ़ने की क्षमता का विकास होता है। समिति के सचिव डा. शीशपाल ने बताया कि हिन्दी शिक्षण में बाल साहित्य की अहम भूमिका है। स्कूलों में पुस्तकालयों को जीवंत करने के लिए खंड के सभी प्राथमिक पाठशालाओं में उनकी टीम द्वारा स्वैच्छिक सहयोग किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी