Education Update: पानीपत की इस आइटीआइ में शुरू होंगे तीन नए कोर्स, यहां कर सकेंगे आनलाइन आवेदन

पानीपत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इस बार टेक्सटाइल के तीन नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। तीनों व्यवसायिक कोर्स की अवधि 2-2 साल की रहेगी। आइटीआइ में एडमिशन को लेकर रजिस्ट्रेशन 16 सितंबर से शुरू होकर 30 तारीख तक होंगे।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 09:02 PM (IST)
Education Update: पानीपत की इस आइटीआइ में शुरू होंगे तीन नए कोर्स, यहां कर सकेंगे आनलाइन आवेदन
पानीपत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुरू होंगे तीन नए कोर्स।

पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत में औद्योगिक नगरी पानीपत स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में इस बार टेक्सटाइल के तीन नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। इनमें स्पिनिंग टेक्नीशियन, टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग टेक्नीशियन व विविंग टेक्नीशियन के कोर्स शामिल हैं। तीनों व्यवसायिक कोर्स की अवधि 2-2 साल की रहेगी। इनमें 20-20 सीटें होंगी। वहीं आइटीआइ में एडमिशन को लेकर रजिस्ट्रेशन 16 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक होंगे। टेक्सटाइल कारोबार से संबंधित रूचि रखने वाले विद्यार्थी उक्त कोर्स को चुन सकेंगे।

एडमिशन के नोटिस जारी

सीबीएसई व एचबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने के बाद कालेजों में एडमिशन को लेकर रजिस्ट्रेशन की छह सितंबर प्रक्रिया चली। कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एडमिशन पाकर व्यवसायिक कोर्स करने की इच्छा रखते हैं। उन्हें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार था। ऐसे में कई दिन पहले कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण हरियाणा की ओर से आइटीआइ में एडमिशन को लेकर नोटिस जारी किया गया।

आइटीआइ प्रिंसिपल डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि पानीपत औद्योगिक नगरी है। जहां टेक्सटाइल की सबसे ज्यादा इंडस्ट्री हैं। ऐसे में आइटीआइ में टेक्सटाइल से जुड़े कोर्स शुरू करने की बहुत पुरानी डिमांड थी। टेक्सटाइल से संबंधित कुछ नए व्यवसाय आए और उन सभी को कुशल कारीगर मिल सके। जो उनके टेक्सटाइल जगत से संबंध रखते हो।

अब आइटीआइ में टेक्सटाइल से जुड़े कोर्स शुरू होने से उद्योगों की डिमांड पुरी होगी। उन्होंने कहा कि उक्त तीनों कोर्स शुरू कराने काफी प्रयास किए गए, जिसमें वो सफल भी रहे। उक्त कोर्स में प्रशिक्षण लेने उपरांत विद्यार्थी को अपने शहर में ही रोजगार मिलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इससे उत्पाद में तेजी व गुणवत्ता दोनों हो सकेगी। प्रिंसिपल ने उद्योगपतियों से आग्रह किया है कि वो इन तीनों व्यवसायों को दोहरी शिक्षा नीति के तहत चलाने में भी आगे आ बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

वेबसाइट पर पर कर सकेंगे आनलाइन आवेदन

राजकीय व गैर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न इंजीनियरिंग व गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी विभाग की वेबसाइट www.itiharyanaadmissions.nic.in पर 16 से 30 सितंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रिंसिपल ने बताया कि आइटीआइ में दाखिले हेतू आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल प्रमाण पत्रों की स्कैन की गई प्रतियां दाखिला फार्म के साथ ही अपलोड करनी होगी।

इसके अलावा आवेदन करने वाले विद्यार्थी की ईमेल आइडी, निजी मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र व आधार नंबर होना अनिवार्य होगा। ऐसे विद्यार्थी ही आवेदन के पात्र भी होंगे। जिले में दर्जन भर से ज्यादा राजकीय व गैर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं। राजकीय संस्थानों में ही 1600 के करीब सीटें हैं।

chat bot
आपका साथी