ई-संजीवनी ओपीडी के लिए पानीपत के चिकित्सकों का बना ड्यूटी रोस्टर

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हरियाणा में ई-संजीवनी ओपीडी दोबारा शुरू कर दी गई है। प्रत्येक जिला के चिकित्सकों की माह में दो दिन ड्यूटी लगाई गई है। इस कड़ी में सिविल अस्पताल पानीपत के चिकित्सकों का भी दो माह (सितंबर-अक्टूबर) का ड्यूटी रोस्टर तैयार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 07:45 PM (IST)
ई-संजीवनी ओपीडी के लिए पानीपत के चिकित्सकों का बना ड्यूटी रोस्टर
ई-संजीवनी ओपीडी के लिए पानीपत के चिकित्सकों का बना ड्यूटी रोस्टर

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हरियाणा में ई-संजीवनी ओपीडी दोबारा शुरू कर दी गई है। प्रत्येक जिला के चिकित्सकों की माह में दो दिन ड्यूटी लगाई गई है। इस कड़ी में सिविल अस्पताल पानीपत के चिकित्सकों का भी दो माह (सितंबर-अक्टूबर) का ड्यूटी रोस्टर तैयार हो गया है। रेजीडेंट मेडिकल आफिसर डा. राघवेंद्र के मुताबिक सितंबर में 01 और 23 तारीख को पानीपत के चिकित्सक 24 घंटे प्रदेश के निवासियों को कोविड सहित दूसरे रोगों से संबंधित, टेली परामर्श देंगे। तारीख सुबह 08 से 02 बजे 02 से 08 बजे 08 से सुबह 08 बजे

01 सितंबर डा. मोना नागपाल, डा. प्रीति डा. शिवांजलि, डा. निहारिका डा. केतन भारद्वाज

23 सितंबर डा. विरेंद्र ढांडा डा. भावना, डा. रितु डा. शुभम

05 अक्टूबर डा. राघवेंद्र, डा. जयदीप डा. भावना, डा. रितु डा. शुभम डा. रजत का तबादला

23 सितंबर को सुबह की शिफ्ट पैथालाजिस्ट डा. रजत की ड्यूटी भी डा. राघवेंद्र के साथ लगाई गई थी। उनका तबादला हो चुका है। अस्पताल प्रशासन अब किसी अन्य की ड्यूटी लगा सकता है। ई-संजीवनी एप करना होगा डाउनलोड

घर बैठे टेली परामर्श के लिए मरीज को अपने स्मार्ट फोन में ई-संजीवनी एप डाउनलोड करना होगा। एप पर पंजीकरण के बाद ओटीपी नंबर मोबाइल पर मिलेगा। वहीं मोबाइल नंबर और टोकन नंबर का उपयोग करते हुए मरीज लाग-इन करे। इसके बाद मरीज अपनी बारी का इंतजार करना है। चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद मोबाइल फोन पर ई-पर्ची देखें। इस पर्ची से सरकारी अस्पताल की डिस्पेंसरी या किसी भी मेडिकल स्टोर से से दवा ले सकते हैं। लेपटाप या कंप्यूटर में भी एप डाउनलोड किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी