पानीपत में कोविड अस्पतालों पर निगरानी के लिए लगाए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

अस्पताल और मेडिकल कालेज अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अनदेखी नहीं कर सकेंगे। बेड उपलब्ध होने के बावजूद मना करने जैसी चालाकी नहीं चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:31 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:31 AM (IST)
पानीपत में कोविड अस्पतालों पर निगरानी के लिए लगाए ड्यूटी मजिस्ट्रेट
पानीपत में कोविड अस्पतालों पर निगरानी के लिए लगाए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिला के निजी कोविड अस्पताल और मेडिकल कालेज अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अनदेखी नहीं कर सकेंगे। बेड उपलब्ध होने के बावजूद मना करने जैसी चालाकी नहीं चलेगी। जिलाधीश धर्मेद्र सिंह ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। ये कोविड अस्पतालों पर नजर रखेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि कुछ शिकायतें मिली हैं कि बेड होने के बावजूद कोविड-19 लक्षण वाले मरीज को बेड देने से इन्कार किया गया। इसके लिए सिविल सर्जन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, संबंधित अस्पताल और मेडिकल संस्थान की टीम गठित की गई है। यह कमेटी कार्यकारी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मरीजों के हित में सहायता करेगी। इस टीम को गठित करने का मुख्य उद्देश्य रोगियों को भर्ती कराना, डिस्चार्ज होने के दिशा-निर्देशों की सही तरीके से अनुपालना करवाना है। अस्पतालों में कोविड-19 प्रोटोकाल की अनुपालना कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि हर 24 घंटे में बेड उपलब्धता की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत करनी होगी। आदेशों की अवहेलना पर संस्थान के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। ऐसे दी गई जिम्मेदारी

प्रेम अस्पताल-एसडीएम स्वप्निल पाटील

महाराजा सिग्नेस अस्पताल- जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी

शोभित अस्पताल-निगम के संयुक्त आयुक्त अश्वीर सिंह

रेनबो अस्पताल-हशविप्रा की कार्यकारी अधिकारी अनुपमा मलिक

गैलेक्सी अस्पताल-डीईटीसी सूरत सिंह

बद्रीदास अस्पताल एवं आईसीयू केयर सेंटर-डीटीपी धीरेंद्र सिंह

-एपेक्स अस्पताल-कृषि विभाग के उप निदेशक वीरेंद्र आर्य

आइबीएम अस्पताल-पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. संजय आंतिल

-मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल-डीआइसी के संयुक्त निदेशक क्षितिज कपूर

-पार्क अस्पताल-जीएम रोडवेज विकास नरवाल ये भी रखेंगे निगरानी

डिप्टी सिविल सर्जन डा. शशि गर्ग, डा. नवीन सुनेजा, डा.निशि जिदल, आइएमए से डा. राकेश कालड़ा, डा. देवानंद झा, डा. अभिनव, डा. कनव गुप्ता, डा. मोहित आनंद, डा. नवदीप और डा. अजय।

chat bot
आपका साथी