नशीले पदार्थों का तस्कर फरमान गिरफ्तार

नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोपित शामली के जिला मंडावर गांव के फरमान को सेक्टर 13-17 थाना पुलिस उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई। अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:18 PM (IST)
नशीले पदार्थों का तस्कर फरमान गिरफ्तार
नशीले पदार्थों का तस्कर फरमान गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत : नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोपित शामली के जिला मंडावर गांव के फरमान को सेक्टर 13-17 थाना पुलिस उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई। अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया। रिमांड के बाद पूछताछ कर आरोपित फरमान को अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है।

थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि दिसंबर 2020 में एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस ने गढ़ी बेसिक-बराना जाने वाले रास्ते पर गढ़ी बेसिक गांव के अरशद को 409 ग्राम चरस सहित पकड़ा था। अरशद ने बताया कि वह चरस की आसपास क्षेत्र में तस्करी करता है। वह चरस मंडावर के फरमान से खरीद कर लाया था। पुलिस टीम ने कई बार दबिश दी, लेकिन फरमान ठिकाने बदल कर रह रहा था। गत दिनों सूचना मिली कि नशीले पदार्थों की तस्करी में फरमान को कैराना पुलिस ने गिरफ्तार कर मुजफ्फरनगर जेल भेज दिया है। शराब बेचता युवक गिरफ्तार, 48 बोतल बरामद

संसू, इसराना : पुलिस ने बिजावा गांव के स्टेडियम के पास से गांव के रजत को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से शराब की 48 बोतल बरामद की। रजत अवैध रूप से शराब बेच रहा था। इसराना थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया। तीन मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये चोरी

जासं, पानीपत : जगदीश नगर के शहजाद ने पुलिस को शिकायत दी कि मंगलवार रात को दो बजे अपने भाइयों के साथ कमरे में सो रहा था। चार बजे उठकर देखा तो कमरे से तीन मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये चोरी कर लिए गए थे। उसने पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन चोर का भेद नहीं चला। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दुकान से बैट्री और मशीन चोरी

जासं, पानीपत : माडल टाउन के बलिद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी काबड़ी रोड पर बिजली की मोटर की दुकान है। दो मई को शाम छह बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। तीन मई की सुबह देखा तो दुकान की तीसरी मंजिल से बैट्री और मशीन चोरी कर ली। चोरी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके चोर की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी