नेपाल से हरियाणा में तस्‍करी का खेल, एक किलो 210 ग्राम अफीम के साथ तस्कर पकड़ा

नेपाल से तस्‍करी का खेल अभी भी जारी है। नेपाल से तस्‍कर करीब एक किलो 210 ग्राम अफीम लेकर आया था। यमुनानगर में तस्‍कर पकड़ा गया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 09:11 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:11 AM (IST)
नेपाल से हरियाणा में तस्‍करी का खेल, एक किलो 210 ग्राम अफीम के साथ तस्कर पकड़ा
नेपाल से हरियाणा में तस्‍करी का खेल, एक किलो 210 ग्राम अफीम के साथ तस्कर पकड़ा

पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। नेपाल से अफीम की तस्करी जिले में हो रही है। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम ने अंसल टाउन में रह रहे तस्कर को पकड़ा। उसके पास से एक किलो 210 ग्राम अफीम बरामद हुई। तस्कर की पहचान नेपाल के जनकपुर प्रदेश के जिला पराना नारायणी के गांव मादूपुर निवासी रविंद्र गिरी के रूप में हुई है। वह करीब डेढ़ माह से अंसल टाउन में किराये के मकान में रह रहा था। दो दिन पहले वह नेपाल से अफीम लेकर आया। जिस पर उसे दबोच लिया गया। 

स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के इंचार्ज जोगिंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि अंसल टाउन में बाहर का एक व्यक्ति रह रहा है। उसकी गतिविधि संदिग्ध है। जिस पर एसआइ ओमप्रकाश, रामप्रसाद अनूप, सुनील व विजय की टीम को भेजा गया। इस दौरान आरोपित बाइक पर आता दिखाई दिया। जिस पर उसे पकड़ लिया गया। तहसीलदार छोटू राम की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक किलो 210 ग्राम अफीम बरामद हुई। 

नशेडिय़ों को करता था सप्लाई

पूछताछ में सामने आया कि वह अफीम को सप्लाई करता था। अफीम वह नेपाल के पारसा जिले के टिनडूबिया गांव के तस्कर खुमारी से खरीदकर लाया। इससे पहले भी वह एक बार यहां पर अफीम लेकर आ चुका है। उसे भी उसने थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचा था। आरोपित तस्कर को रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी