कुवि के कुलसचिव पद के लिए कुलपति की पसंद डा. संजीव शर्मा, राज्यपाल ने भी लगाई मोहर

डा. शर्मा ने कुलसचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कुलपति प्रो. सोमनाथ का आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि कुवि के विकास के लिए वे बेहतरीन कार्य करेंगे व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की पहचान बनाने के लिए हर भरसक प्रयास करेंगे।

By Pankaj KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 12:15 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 12:15 PM (IST)
कुवि के कुलसचिव पद के लिए कुलपति की पसंद डा. संजीव शर्मा, राज्यपाल ने भी लगाई मोहर
कुरुक्षेत्र शहर स्थित कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार।

कुरुक्षेत्र, जेएनएन । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सोमवार को ही कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशों पर कार्यवाहक कुलसचिव के तौर पर पद संभालने वाले डा. संजीव शर्मा के नाम पर अब राजभवन की ओर से मोहर लग गई है। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य की ओर मंगलवार सायं को जारी पत्र में उन्हें तीन साल के लिए कुवि का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति के बाद कुवि में चल रही कई तरह अटकलों पर भी विराम लग गया है। डा. संजीव शर्मा ने भी देर सायं ही बतौर कुलसचिव कार्यभार संभाल लिया है। गौरतलब है कि सोमवार को कुलपति के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डा. संजीव शर्मा को कुवि का कार्यवाहक कुलसचिव बनाया गया था। उन्होंने सोमवार दोपहर को ही अपना कार्यभार भी संभाल लिया था। डा. संजीव शर्मा ने कुलसचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कुवि के विकास के लिए वे बेहतरीन कार्य करेंगे व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की पहचान बने इसके लिए शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों के सहयोग से सार्थक कदम उठाएंगे। अब इसके दूसरे ही दिन दोपहर बाद उन्हें इसी पद पर तीन साल के लिए नियुक्ति मिल गई है।सोमवार को ही खाली हुआ पदइससे पहले 24 अगस्त 2018 से इस पद पर डा. नीता खन्ना कार्य कर रही थी। 31 मार्च को कुलपति से डा. केसी शर्मा का कार्यकाल पूरा होने पर राजभवन की ओर से उन्हें कुलपति का पदभार सौंपा गया था। ऐसे में उन्होंने कार्यवाहक कुलपति की जिम्मेदारी संभालते हुए जियोफिजिक्स विभाग के डा. भगवान सिंह चौधरी को कार्यवाहक कुलसचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी। नौ नवंबर को कुलपति के पद पर प्रो. एसएन सचदेवा की नियुक्ति होने पर उन्होंने दोबारा कुलसचिव की जिम्मेदारी संभाल ली थी। अब छह दिसंबर को ही उनका कार्यकाल पूरा हो गया था। इसके बाद सोमवार को ही कुलपति प्रो. एसएन सचदेवा की ओर से डा. संजीव शर्मा को कार्यवाहक कुलसचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

chat bot
आपका साथी