शिव मंदिर व शनिधाम के ध्वजारोहण व मंत्रोच्चार के साथ खोले कपाट

घेर अराइयां स्थित वार्ड नंबर एक में श्री सिद्ध शिव मंदिर एवं शनिधाम मंदिर के कपाट ध्वजारोहण व मंत्रोच्चार के साथ खोले गए। आठ माह पूर्व मंदिर का नव निर्माण कार्य शुरु हुआ था। अब पूरा हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 04:44 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 04:44 AM (IST)
शिव मंदिर व शनिधाम के ध्वजारोहण व मंत्रोच्चार के साथ खोले कपाट
शिव मंदिर व शनिधाम के ध्वजारोहण व मंत्रोच्चार के साथ खोले कपाट

जागरण संवाददाता, पानीपत : घेर अराइयां स्थित वार्ड नंबर एक में श्री सिद्ध शिव मंदिर एवं शनिधाम मंदिर के कपाट ध्वजारोहण व मंत्रोच्चार के साथ खोले गए। आठ माह पूर्व मंदिर का नव निर्माण कार्य शुरु हुआ था। अब पूरा हो चुका है। पानीपत डायर्स एसोसिएशन के प्रधान भीम राणा ने पंडितों द्वारा किए गए मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के कपाट खोले। उन्होंने इस अवसर पर ध्वजारोहण भी किया।

महिला मंडल ने इस अवसर पर संकीर्तन कर भोले बाबा की आराधना की। मंदिर प्रधान संजीव गुगलानी ने बताया कि मंदिर में श्री गणपति महाराज जी की मूर्ति स्थापित की गई है जिसका 19 सितंबर को धूमधाम से विसर्जन किया जाएगा। इससे पूर्व 18 सितंबर को सत्संग के साथ विशाल भंडारा भी किया जाएगा। कार्यक्रम में रोहित ग्रोवर, वेद बरेजा, सुनील बुद्धिराजा, राजकुमार हंस, मा. शिव कुमार, रमेश वधवा, कृष्ण लाल वधवा, सोनू भगत, पवन मुंजाल, चेतन शर्मा, सन्नी शर्मा, रविन्द्र शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी