शिक्षकों का डोर टू डोर सर्वे शुरू, बच्चों को स्कूल में लाना है, 72 लाख का फंड जारी

ड्रापआउट बच्चों को स्कूल में लाने के लिए शिक्षकों ने सर्वे शुरू कर दिया है। डोर टू डोर घरों में जा रहे हैं। इसमें जेबीटी पीआरटी और टीजीटी शिक्षकों को शामिल किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:10 AM (IST)
शिक्षकों का डोर टू डोर सर्वे शुरू, बच्चों को स्कूल में लाना है,  72 लाख का फंड जारी
शिक्षकों का डोर टू डोर सर्वे शुरू, बच्चों को स्कूल में लाना है, 72 लाख का फंड जारी

जागरण संवाददाता, पानीपत : ड्रापआउट बच्चों को स्कूल में लाने के लिए शिक्षकों ने सर्वे शुरू कर दिया है। डोर टू डोर घरों में जा रहे हैं। इसमें जेबीटी, पीआरटी और टीजीटी शिक्षकों को शामिल किया गया है। स्कूली शिक्षा निदेशालय उन बच्चों की पहचान को लेकर सर्वे करा रहा है, जो किसी न किसी कारण से स्कूल नहीं जा रहे हैं। शुक्रवार को सर्वे का पांचवां दिन था। स्कूल के समय में ही शिक्षकों को सर्वे करने की हिदायत जारी की गई है।

समग्र शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना समन्वयक राजेंद्र मलिक ने बताया कि स्कूलों से ड्रापआउट हो चुके बच्चों के लिए सर्वे शुरू हो चुका है। पानीपत जिले में सैकड़ों शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों के स्कूल न जाने की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। जो बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है, उसके नाम व माता-पिता व पते की जानकारी नोट की जा रही है। यह अभियान पढ़ाई की दिशा में काफी कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि सर्वे 22 फरवरी से चार मार्च तक चलेगा। इसके बाद कलस्टर, बीईओ और डीपीसी लेवल पर डाटा तैयार कर हेडक्वार्टर को भेजा जाएगा। सरकार और विभाग गंभीर

समग्र शिक्षा अभियान की जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) कौशल्या आर्या ने बताया कि सरकार और शिक्षा विभाग इस मामले में काफी गंभीर है। नए सत्र में एक भी ड्रापआउट और छह से 14 साल तक का बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे। इसके लिए ये सर्वे कराया जा रहा है। विभाग की तरफ से डाटा तैयार करने को लेकर प्रति स्कूल 500 रुपये का खर्च फंड मिलेगा। जिले में 423 प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल हैं। जिनके शिक्षक सर्वे कर रहे हैं। इनमें खर्च फंड के लिए 2 लाख 11 हजार 500 रुपये जारी हुए हैं। जिला स्कूल रिलीज फंड अंबाला 770 385000 भिवानी 753 376500 चरखी दादरी 370 185000 फरीदाबाद 378 189000 फतेहाबाद 360 315000 गुरुग्राम 577 288500 हिसार 880 440000 झज्जर 531 265500 जींद 751 375500 कैथल 598 299000 करनाल 778 389000 कुरुक्षेत्र 790 395000 महेंद्रगढ़ 749 374500 नूंह 839 419500 पलवल 617 308500 पंचकूला 417 208500 पानीपत 423 211500 रेवाडी 647 323500 रोहतक 409 204500 सिरसा 842 421000 सोनीपत 714 357000 यमुनानगर 937 468500 नोट: आकड़े विभाग के मुताबिक हैं।

chat bot
आपका साथी