हरियाणा के अंबाला में साल दर साल बढ़ रहे घरेलू हिंसा और यौन उत्‍पीड़न के मामले, आंकड़े इसके गवाह

Domestic violence and harassment हरियाणा के अंबाला में साल दर साल महिलाओं और युवतियों में घरेलू हिंसा और यौन उत्‍पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सुकून सेंटर हर वर्ष घरेलू हिंसा व यौन उत्पीड़न के केसों का ग्राफ बढ़ रहा है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:43 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:43 AM (IST)
हरियाणा के अंबाला में साल दर साल बढ़ रहे घरेलू हिंसा और यौन उत्‍पीड़न के मामले, आंकड़े इसके गवाह
घरेलू हिंसा और यौन उत्‍पीड़न के मामले बढ़े।

अंबाला, जागरण संवाददाता। अंबाला नागरिक अस्पताल के सुकून सेंटर पर हर वर्ष यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और आत्मा हत्या के प्रेरित करने समेत अन्य मामले पहुंच रहे हैं। सेंटर से महिलाओं का इलाज, कानूनी सलाह और पुलिस की मदद फ्री दी जाती है। वहीं महिलाओं के घर जाने पर भी सप्ताह में घर पहुंचकर या फोन से फालोअप किया जाता है, कहीं महिला को परेशान तो नहीं किया जा रहा है।

नागरिक अस्पताल में महिलाओं की मदद के लिए वर्ष 2015 में सुकून सेंटर की शुरुआत की थी। सेंटर पर महिलाओं को इलाज, कानूनी सलाह और पुलिस की मदद भी दी जाती है। इस दौरान महिलाओं की काउंसलिंग भी की जाती है, ताकि परिवार न टूटे। इसके बावजूद भी बात नहीं बनती है, तो कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस व अधिवक्ता की मदद ली जाती है। साथ ही पीडित महिला को न्याय दिलाने का काम किया जाता है। सुकून सेंटर पर हर वर्ष महिला उत्पीड़न केस बढते जा रहे हैं। इसमें वर्ष 2015-16 में 187 केस, वर्ष 2016-17 में 258 केस, वर्ष 2017-18 में 298, वर्ष 2018-19 में 338 केस पहुंचे थे। गांव में कैंप लगाकर महिलाओं को सेंटर के बारे में बताया जाता है, जहां महिलाओं की काउंसलिंग भी की जाती है।

ट्रामा सेंटर के सुकून सेंटर पर हर वर्ष बढ़े रहे केस

वर्ष---------केस-------यौन उत्पीडन-----घरेलू हिंसा

2015-16----187--------53------------121

2016-17----258--------45------------204

2017-18----298--------44------------236

2018-19----338--------76------------245

सुकून सेंटर पर हर वर्ष केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। सेंटर से महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए काम किया जाता है। साथ ही उनको मानसिक रूप से उबरने में भी मदद करते हैं।

डा. बलविंदर कौर, डिप्टी सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी