200 का स्वास्थ्य जांचा

शांति देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से शनिवार को एनसी मेडिकल कालेज व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में ग्रामीण हेल्थ सेंटर अदियाना में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि उप सिविल सर्जन डा. नवीन सुनेजा ने रिबन काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:32 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:32 AM (IST)
200 का स्वास्थ्य जांचा
200 का स्वास्थ्य जांचा

संवाद सहयोगी, इसराना : शांति देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से शनिवार को एनसी मेडिकल कालेज व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में ग्रामीण हेल्थ सेंटर अदियाना में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि उप सिविल सर्जन डा. नवीन सुनेजा ने रिबन काटकर किया। अध्यक्षता कालेज एमएस डा. टीएस पूनिया व संचालन डा. महेंद्र सिंह ने किया। टीम ने करीब 200 की जांच की। जांच के साथ निशुल्क दवाईयां भी दी गी। इस मौके पर एनएस शशी बाला, डा. नरेश राठी, आत्मा राम, जगबीर अटावला, जयभगवान अलुपुर, सत्यनारायण जीतगढ, धर्मपाल, पूर्व सरपंच जसवंत, डा. पीएस गहलोत, डा. ओपी धानिया, डा. प्रियका गोयल, डा. हरिप्रिया, डा. हितेश, डा. महावीर, डा. यामिनी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी