डीओसी ने कोविड-19 के नियम बता कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति किया प्रेरित

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्त भारत स्काउट एंड गाइड की डिस्ट्रिक्ट आर्गेनाइजिग कमिश्नर (डीओसी) मीना कंबोज लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित कर रही हैं। साथ ही स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:57 PM (IST)
डीओसी ने कोविड-19 के नियम बता कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति किया प्रेरित
डीओसी ने कोविड-19 के नियम बता कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति किया प्रेरित

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 नियमों के पालन के साथ वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो, इसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्त भारत स्काउट एंड गाइड की डिस्ट्रिक्ट आर्गेनाइजिग कमिश्नर (डीओसी) मीना कंबोज भी लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित कर रही हैं। साथ ही स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन कराया जा रहा है। डीओसी मीना कंबोज ने माडल संस्कृति स्कूल में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सावधानी में ही सुरक्षा है। इसलिए कोरोना महामारी से बचाव को लेकर कोविड-19 नियमों का पालन जरूर करें। तभी महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले के इसराना, मतलौडा, समालखा, बापौली व पानीपत खंड स्तर पर स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कराया गया। जहां शिक्षकों को जागरूक करने के साथ वैक्सीन लगवाई गई। उन्होंने लोगों को भी वैक्सीनेशन कराने का आह्वान किया।

--रामकुमार, 30 जुलाई -2021--

chat bot
आपका साथी