लापरवाही न बरतें, कैथल में कोरोना संक्रमण कम हो रहा, मौत का सिलसिला नहीं थम रहा

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का पीक भले ही चला गया हो लेकिन मरीजों की मौत थमने का नाम नहीं ले रही। कैथल में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। हालांकि कोरोना के 32 नए केस मिले है। जबकि 84 हुए ठीक।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 04:03 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 04:03 PM (IST)
लापरवाही न बरतें, कैथल में कोरोना संक्रमण कम हो रहा, मौत का सिलसिला नहीं थम रहा
कैथल में कोरोना संक्रमण से आठ मौत।

कैथल, जेएनएन। कैथल में कोरोना के 32 नए केस मिले हैं, वहीं 84 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। आठ लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब रोजाना कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। ठीक होने वालों मरीजों में नागरिक अस्पताल से 5, शाह अस्पताल में 2, सिग्नस अस्पताल से 1 तथा होम आइसोलेशन में रहे 76 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी।

जिले में 10 हजार 946 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 314 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टिव केस 316 रह गए हैं। अभी तक लिए गए 2 लाख 56 हजार 994 में से 2 लाख 45 हजार 794 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिला का रिकवरी रेट 94.2 प्रतिशत है। पाजिटिव रेट 4.25 प्रतिशत है व डेथ रेट 2.87 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार आठ की मौत हुई है। इनमें 2 पुरूष, 6 महिलाएं शामिल है। एक व्यक्ति का इलाज जिला से बाहर चल रहा था। मृतकों में 59 वर्षीय राजौंद निवासी महिला, 53 वर्षीय कैथल निवासी पुरूष, 65 वर्षीय मस्तगढ़ निवासी महिला, 70 वर्षीय भाटिया निवासी महिला, 70 वर्षीय फतेहपुर महिला, 69 वर्षीय कैथल निवासी महिला व राजौंद निवासी महिला शामिल है।

होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की हो रही निरंतर निगरानी

जिला में 229 मरीज होम आइसोलेशन में है। इन लोगों से फोन के माध्यम से संपर्क किया जाता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मेडिकल किट, आयुर्वेदिक दवाईयों की होम डिलवरी की जा रही है। होम आइसोलेशन में रह रहे 9 हजार 237 व्यक्तियों में से 9 हजार 8 ठीक हो चुके हैं।

ये है वैक्सीनेशन की स्थिति

जिला में अभी तक 1 लाख 85 हजार 421 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 1 लाख 58 हजार 350 व्यक्तियों को पहली डोज व 27 हजार 71 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 10 हजार 897 हैल्थ केयर वर्कर्स, 7 हजार 408 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 48 हजार 195 व्यक्ति व 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1 लाख 18 हजार 921 व्यक्ति शामिल है। रविवार को कुल 448 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इनमें 1 हेल्थ केयर वर्कर, 16 फ्रंट लाइन वर्कर, 18 से 45 वर्ष आयु के 347 व्यक्ति व 45 वर्ष से ऊपर के 84 व्यक्ति शामिल है। अब स्टॉक के तौर पर 16390 वैक्सीन उपलब्ध है। इसमें से 12240 कोविशिल्ड तथा 4150 कोवैक्सीन है।

शिविर में 250 को लगा टीका

विधायक लीला राम ने कहा कि टीकाकरण करवाने से सभी को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच मिलेगा। सभी को टीकाकरण करवाने के लिए आगे आना चाहिए। टीकाकरण करवाने के बाद ही मास्क, सैनिटाइज, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। शासन व प्रशासन द्वारा कोरोना को हराने के लिए निरंतर कारगर कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप जिला में स्थिति नियंत्रण में है। विधायक लीला राम लालपौ स्थित श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के मंदिर में आयोजित विशेष टीकाकरण शिविर का उद्घाटन करने के उपरांत बोल रहे थे। शिविर में 250 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर शिव शंकर पाहवा, आरडी चावला, अशोक भारती, सुरेंद्र गर्ग बिट्टू, हरपाल शर्मा क्योड़क, रामकुमार नैन, सुषम कपूर मौजूद रहे।

डीसी ने कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

डीसी प्रदीप दहिया ने कोरोना को लेकर जिला में किए गए इंतजामों की फीडबैक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के चलते किसी भी चीज की जरूरत है तो तुरंत संज्ञान में लाएं, ताकि समय रहते उसे पूरा किया जा सके। हमारे पास जरूरत पड़ने पर कोविड केयर सेंटर में ऑन डिमांड बैड की क्षमता 1400 है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से भी आह्वान किया कि इस महामारी में 10 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को दें, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके।

chat bot
आपका साथी