डीएलएसए का मेगा शिविर 25 को, 20 से अधिक विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आनलाइन कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इसमें बताया गया कि 25 अक्टूबर को आर्य पीजी कालेज में मेगा शिविर का आयोजन होगा। इसमें 20 से अधिक विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:49 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:49 AM (IST)
डीएलएसए का मेगा शिविर 25 को, 20 से अधिक विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद
डीएलएसए का मेगा शिविर 25 को, 20 से अधिक विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आनलाइन कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इसमें बताया गया कि 25 अक्टूबर को आर्य पीजी कालेज में मेगा शिविर का आयोजन होगा। इसमें 20 से अधिक विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

आनलाइन शिविर में सरकार की मुआवजा योजना, समाज कल्याण विभाग की स्कीम के विषय में भी बताया गया। डीएलएसए के सचिव एवं सीजेएम अमित शर्मा ने बताया कि शनिवार को संपन्न आनलाइन शिविर में पैनल वकील, पैरालीगल वालंटियर, आंगनबाड़ी वर्कर्स-सुपरवाइजर ने भाग लिया।

पैनल अधिवक्ता मंजू ने हरियाणा मुआवजा योजना-2020 की जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग की कर्मचारी रूचि ने पेंशन योजनाओं के बारे में बताया। सीजेएम ने कहा कि सभी मेगा शिविर का प्रचार-प्रसार करें। शिविर में विभागों से संबंधित शिकायतों-समस्याओं का निपटारा कराया जाएगा। योजनाओं की जानकारी दी जाएगी,इसके लिए किसी व्यक्ति को डीएलएसए से मदद की जरूरत है, उपलब्ध कराई जाएगी। इन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे मौजूद

नई और नवीनीकरण ऊर्जा विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बागवानी विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, आपदा प्रबंधन विभाग, बैंक, शिक्षा विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पुलिस विभाग, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, स्वच्छ भारत मिशन, हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी, रेडक्रास सोसाइटी, जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यालय, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कृषि विभाग, सामान्य सेवा केंद्र, श्रम विभाग, बचपन बचाओ आंदोलन, बाल सहायता केंद्र, वन स्टाप सेंटर, डाक विभाग, कानूनी विभाग इत्यादि।

chat bot
आपका साथी